UPSC Result: भोपाल से अर्णव भण्डारी और अंकित पाठक का चयन, यूपीएससी परिणाम घोषित

UPSC Result:  भोपाल से अर्णव भण्डारी और अंकित पाठक का चयन, यूपीएससी परिणाम घोषित
X
UPSC Result: भोपाल। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 2022 में आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की रिज़र्व लिस्ट के परिणाम घोषित कर दिये गये हैं। भोपाल से अर्णव भण्डारी और अंकित पाठक का इसमें चयन हुआ है।

UPSC Result: भोपाल। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा 2022 में आयोजित सिविल सेवा परीक्षा (Civil Exam) की रिज़र्व लिस्ट (List) के परिणाम (Result) घोषित (Declared) कर दिये गये हैं। भोपाल से अर्णव भण्डारी और अंकित पाठक का इसमें चयन हुआ है।

बता दें कि पिछले कुछ समय से भोपाल सिविल सेवा के सफल उम्मीदवारों की दृष्टि से लगातार सुर्ख़ियों में रहा है। अर्णव भण्डारी ने नेशनल इन्स्टिट्यूट ऑफ़ फ़ैशन टेक्नोलॉजी (NIFT),मुम्बई से ग्रेजुएशन किया है। निफ्ट से इस परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले अर्णव मात्र दूसरे उम्मीदवार हैं।

रेस्टोरेन्ट में काम किया

अर्णव और अंकित दोनों को अलाइड सर्विसेज़ में नियुक्ति मिलेगी। अर्णव ने भोपाल में संयुक्त परिवार में रहकर यूपीएससी की तैयारी की और उन्होंने इस दौरान अपनी दादी के द्वारा संचालित पिकनिक रेस्टोरेन्ट में भी लंबे समय तक काम किया।

अर्णव के पिता पदम भण्डारी भारतीय जीवन बीमा निगम में विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं और मम्मी डॉ. नीता भण्डारी होम्योपैथी डॉक्टर हैं। अंकित उत्तर प्रदेश के महोबा से हैं और स्थानीय बीएसएस कॉलेज से उन्होंने अपना ग्रेजुएशन किया है।


Tags

Next Story