नगरीय निकाय चुनाव: पहले चरण में 133 निकायों में कल पड़ेगे वोट, मतदान दल रवाना, आयोग ने दी यह चेतावनी

नगरीय निकाय चुनाव: पहले चरण में 133 निकायों में कल पड़ेगे वोट, मतदान दल रवाना, आयोग ने दी यह चेतावनी
X
मध्यप्रदेश में पहले चरण में कल बुधवार 6 जुलाई को प्रदेश के 133 निकायों के लिए मतदान होगा। मतदान की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। मतदान दल सामग्री लेकर मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने चेतावनी दी है कि निर्वाचन कार्य में बाधा पहुंचाने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इन लोगों को पछताना पड़ेगा। मतदान के लिए कल अवकाश रखा गया है।

भोपाल। मध्यप्रदेश में पहले चरण में कल बुधवार 6 जुलाई को प्रदेश के 133 निकायों के लिए मतदान होगा। मतदान की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। मतदान दल सामग्री लेकर मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने चेतावनी दी है कि निर्वाचन कार्य में बाधा पहुंचाने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इन लोगों को पछताना पड़ेगा। मतदान के लिए कल अवकाश रखा गया है।

संवेदनशील केंद्रों की ड्रोन से निगरानी

बुधवार 6 जुलाई को पहले चरण में 49 जिलों के 133 नगरीय निकाय में मतदान होगा। इनमें भोपाल सहित 11 नगर निगम, 36 नगर पालिका और 86 नगर परिषद शामिल हैं। निर्वाचन आयोग ने बताया कि संवेदनशील मतदान केंद्रों की ड्रोन से निगरानी की जाएगी। मतदान के दिन सभी 49 जिलों में अवकाश रहेगा। चुनाव के पहले चरण के लिए प्रदेश में 13148 मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं। इसमें 3503 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं। इनके लिए सुरक्षा की विशेष व्यवस्था रहेगी।

मतदान में बाधा पर कड़ी कार्रवाई

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह का कहना है कि मतदान कार्य में बाधा पहुंचाने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण में मतदान ईवीएम से होगा. चुनाव में महापौर और पार्षद के चुनाव में इस बार नोटा भी इस्तेमाल किया जा सकता है। चुनाव में ट्रांसपेरेंसी के लिए डिटैचेबल मेमोरी मॉड्यूल का इस्तेमाल किया जा रहा है।

कल इन निकायों में मतदान

नगरी निकाय चुनाव के पहले चरण में 6 जुलाई को 11 नगर निगम भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, खंडवा, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, उज्जैन, सागर, सिंगरौली और सतना में मतदान होगा। इसी दिन नगर पालिका राजगढ़, ब्‍यावरा, सीहोर, विदिशा, गंजबासौदा, डबरा, गुना, अशोकनगर, दतिया, पनागर, सिहोरा, अमरवाड़ा, सिवनी, वारासिवनी, नरसिंहपुर, करेली, गोटेगांव, गाडरवारा, बड़नगर, नीमच, शाजापुर, मंदसौर, मकरोनिया बुजुर्ग, रहली, छतरपुर, दमोह, पन्ना, इटारसी, बैतूल, आमला, हरदा, उमरिया, लहार, श्‍योपुर, पोरसा और अंबाह में मतदान होगा। इनके अलावा 86 नगर परिषदों के लिए भी मतदान कराया जाएगा।

Tags

Next Story