ट्रांसफर और निलंबन की धमकी देकर करता था अड़ीबाजी, महिला एसआई को किया कॉल

ट्रांसफर और निलंबन की धमकी देकर करता था अड़ीबाजी, महिला एसआई को किया कॉल
X
क्राइम ब्रांच की टीम ने पांचवीं पास जालसाज को गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को डीजीपी कार्यालय का अधिकारी बताकर ट्रांसफर और निलंबन की धमकी देकर ठगी की वारदात करने वाला था।एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि महिला उपनिरीक्षक ने शिकायत में बताया कि उनके पास अंजान नंबर से कॉल आ रहा है।

भोपाल। क्राइम ब्रांच की टीम ने पांचवीं पास जालसाज को गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को डीजीपी कार्यालय का अधिकारी बताकर ट्रांसफर और निलंबन की धमकी देकर ठगी की वारदात करने वाला था।एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि महिला उपनिरीक्षक ने शिकायत में बताया कि उनके पास अंजान नंबर से कॉल आ रहा है। कॉलर खुद को डीजीपी कार्यालय का वरिष्ठ अधिकारी बता रहा है। वह ट्रांसफर और निलंबित करने की धमकी देकर पैसों की मांग कर रहा है। पुलिस ने उक्त मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाया तो उसकी लोकेशन पहले रायपुर,कोरबा में मिली। टीम छत्तीसगढ़ पहुंची तो लोकेशन इलाहाबाद की मिलने लगी। टीम को इलाहाबाद भेजा गया, जिसके बाद लोकेशन भोपाल में मिली। टीम निशातपुरा पहुंची तो एक संदिग्ध नजर आया। पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो उसने नाले में छलांग लगा दी। सादे कपड़ों में तैनात क्राइम ब्रांच के पुलिस कर्मचारी भी नाले में कूद और उसे दबोच लिया।

होटल में था सिक्योरिटी गार्ड

आरोपी ने अपना नाम बुद्धसेन मिश्रा पिता रामनिरंजन मिश्रा (29) निवासी ग्राम औभरी, पोस्ट हरदौली, थाना पनवार जिला रीवा बताया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी पांचवी पास है और इंदौर की एक होटल में गार्ड की नौकरी था। होटल में आने-जाने वाले पुलिस के वायरलेस पर चलने वाली बातचीत वह गौर से सुनता था। इसके बाद उसने पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों से ठगी करने का प्लान बनाया।

गूगल से सर्च करता था नंबर

आरोपी बुद्धसेन गूगल पर मप्र और छग के जिलों के पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर निकालता था। उसने एसआरसी बाबू का नंबर निकाल लिया। दरअसल, उनके पास ट्रांसफर पोस्टिंग के अधिकारियों और कर्मचारियों की जानकारी होती थी। वहां से नंबर मिलने के बाद आरोपी कॉल कर पैसों की मांग करता था। यदि कोई कर्मचारी या अधिकारी उसे मना कर देता था तो वह सस्पेंड करने की धमकी तक देता था। आरोपी पूर्व में छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव तहसील में धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है।

Tags

Next Story