KATNI NEWS: गृहमंत्री अमित शाह का नाम इस्तेमाल कर एक शातिर ने दी SDM को धमकी, जानें पूरा मामला

कटनी :मध्य प्रदेश में इन दिनों दबंगों के हौसले बुलंद है। जहां एक तरफ शातिर द्वारा कमलनाथ के नाम का इस्तेमाल कर कांग्रेस नेताओं से 10 -10 लाख रूपए एठने की कोशिश की, तो वही दूसरी तरफ अब गृहमंत्री अमित शाह के नाम से SDM को धमकने का मामला सामने आया है। जहां एक शातिर आरोपी ने खुद को गृहमंत्री अमित शाह का सिक्योरिटी गार्ड बताकर SDM को उसके हित में काम नहीं करने पर धमकाया। जिसके बाद SDM ने आरोपी के खिलाफ शिकायत कर कार्रवाई के निर्देश दिए। फ़िलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है ।
आरोपी ने खुद को अमित शाह का बताया सिक्योरिटी गार्ड
जानकारी के अनुसार जमीनी विवाद पर ढीमरखेड़ा एसडीएम कार्यालय पहुंचे एक शख्स ने खुद को देश के गृहमंत्री अमित शाह का प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड बताया। और एसडीएम को समस्या का हल करने की बात कहते हुए धमकी देता नजर आया। घटना से नाराज अधिकारी ने तुरंत स्थानीय थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद को शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपी युवक की गिरफ्तारी के निर्देश जारी करवाए।
आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
मामले की जानकारी देते हुए कटनी पुलिस ने बताया कि आर्मी में वरिष्ठ आरक्षक नायक के पद पर पदस्थ रजनीश पटेल को एसडीएम की शिकायत पर गिरफ्तार कर थाने लाया गया, जहां पर आरोपी युवक पर धारा 151 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपी जबलपुर के मझगवां का निवासी है, वह अपने रिश्तेदार की जमीन के सिलसिले में ढीमरखेड़ा एसडीएम कार्यालय पहुंचा था, जहां खुद को गृहमंत्री अमित शाह का सिक्योरिटी गार्ड बताते हुए एसडीएम को अपने पक्ष में काम करने की धमकी दे रहा था। आरोपी फ़िलहाल पुलिस के हिरासत में है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS