MP ELECTION 2023: मुरैना में सरेआम बांटे गए बर्तन, किया आचार संहिता का उल्घंन, मामला सामने आते ही मचा बवाल

MP ELECTION 2023: मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला सामने आया है। विधानसभा चुनाव के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अलग अलग विधानसभाओं के लिए रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग ऑफिसर सहित बड़ा अमला तैनात किया गया है, इसके बाद भी आए दिन आचार संहिता उल्लंघन के मामले सामने आ रहे हैं। मुरैना शहर के आमपुरा में रविवार की शाम सैकड़ों की संख्या में एकत्रित महिलाओं को बर्तन (कटोरा) बांटने का वीडियो सामने आया है। जिस मकान से कटोरा बांटे जा रहे थे, उस पर मुरैना विधानसभा के बसपा प्रत्याशी राकेश रुस्तम सिह का बैनर लगा हुआ है।
शहर के आमपुरा की कैप्टन वाली गली में रविवार की शाम को दोनों तरफ एक प्रत्याशी के कार्यकर्ता खड़े थे और एक मकान का उतना ही गेट खुला था जिसमें से सिर्फ एक दो लोग ही निकल सकें। उस गेट पर एक युवक सफेद टोपी लगाए खड़ा था। महिलाएं अपने हाथ में एक पर्ची लेकर आ रही थीं, जिस महिला के हाथ में पर्ची थी, उसी को अंदर प्रवेश दिया जा रहा था। अंदर से महिला हाथ में कटोरा लेकर बाहर निकलती दिखाई पड़ रही हैं। इस दौरान दो सौ से अधिक महिलाएं कटोरा लेने के लिए बाहर खड़ी हुई नजर आ रही थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS