उत्तराखंड को परिवारवाद नहीं विकासवाद चाहिए, मोदी-धामी के डबल इंजन की सरकार चुनिये : शिवराज सिंह

भोपाल। मप्र ( M.P.) के मुख्यमंत्री ( Chief Minister) शिवराजसिंह चौहान ( Shivraj singh Chauhan ) ने रविवार को उत्तराखंड ( Uttrakhand ) विधानसभा चुनाव ( Assembly Election ) के लिए प्रचार शुरू किया। उन्होंने लोहाघाट विधानसभा के पार्टी प्रत्याशी पूरनसिंह फर्त्याल, काशीपुर विधानसभा के प्रत्याशी त्रिलोकसिंह चीम और बाजपुर विधानसभा के प्रत्याशी राजेश कुमार के समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। चौहान ने कहा कि मोदी ( Modi ), आज भी भारत के प्रधानमंत्री ( Prime Minister ) हैं, कल भी रहेंगे और 2024 के बाद भी रहेंगे। मोदी के साथ धामी को और ले आइए। ये डबल इंजन की सरकार विकास के जो काम कर रही है, जो चमत्कार कर रही है, उसकी कोई कल्पना भी नहीं करता था। 9 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि का फायदा मिला है। 16 हजार करोड़ रुपए से ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक रेल पहुंचाने का सपना पूरा हो रहा है। सड़कों का निर्माण हो रहा है। वन रैंक वन पेंशन की मांग को पूरा किया है, जिसका लाभ 20 लाख सैनिकों को मिला है। आज मामा आप से यह निवेदन करने आया है कि आप तय करिए, आपको परिवारवाद चाहिए या उत्तराखंड का विकास चाहिए।
कांग्रेस के चारधाम सोनिया, राहुल, प्रियंका और राबर्ट वाड्रा -
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि हमारे लिए चार धाम का मतलब है बद्रीनाथ धाम, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री। लेकिन आप कांग्रेस के चार धाम जानते हैं? वहां पहला धाम हैं सोनिया गांधी, दूसरा धाम बाबा राहुल गांधी, तीसरा धाम प्रियंका गांधी और चौथा धाम रॉबर्ट वाड्रा हैं। कांग्रेस के लोग इन्हीं के पास दौड़ते हैं। जब हरीश रावत मुख्यमंत्री हुआ करते थे तो इन्हीं धामों के गुण गाते थे। कांग्रेस में नेहरू के बाद इंदिरा, इंदिरा के बाद राजीव, राजीव के बाद सोनिया, सोनिया के बाद राहुल, प्रियंका और जीजा राबर्ट वाड्रा हैं। यहां उत्तराखंड में हरीश रावत की बेटी भी आ गई हैं और बेटा भी पदाधिकारी हैं। लेकिन भाजपा में परिवारवाद नहीं चलता। जो अच्छा काम करता है, केवल उसी को स्थान दिया जाता है।
झूठे वादे करने वालों, रंग बदलने वालों से सतर्क रहें -
चौहान ने कहा कि केजरीवाल से लेकर राहुल गांधी तक पहले राम मंदिर का विरोध करते थे। अब राहुल बाबा से लेकर केजरीवाल तक राम नाम जपने का ढोंग कर रहे हैं। ये तुरंत बदल गए। केजरीवाल ने दिल्ली में चार सौ नौकरियां नहीं दी। यहां एक लाख नौकरियों, 5 हजार रुपये बेरोजगारी भत्ते का वादा कर रहे हैं। मैं पूछना चाहता हूं केजरीवाल से कि क्या दिल्ली में एक धेला भी दिया है तुमने? मप्र में कमलनाथ आ गए थे थोड़े दिन के लिए और कहा था कि बेरोजगारी भत्ता देंगे, लेकिन एक धेला नहीं दिया, एक नया पैसा नहीं दिया। क्या राहुल गांधी छ्तीसगढ़ में बेरोजगारी भत्ता दे रहे हैं? पंजाब में दे रहे हैं? जब सरकार थी तब मप्र में दिया? यहां आकर झूठ बोल रहे हैं, ये दे देंगे, वो दे देंगे। अगर इनका बस चले तो ये कहेंगे कि सूरज -चंद्रमा भी पकड़ के तुम्हारे हाथ में थमा देंगे।
कांग्रेस ने किया देश के दो टुकड़े करने का पाप -
चौहान ने कहा कि अगर भारत का विभाजन किसी ने किया है तो कांग्रेस ने किया है। भारत के दो टुकड़े करने का पाप कांग्रेस के सर पर है। बहनों और भाइयो जब पंडित जवाहरलाल नेहरू भारत के प्रधानमंत्री थे, तो चीन ने भारत के एक हिस्से पर कब्जा किया था। जवाहरलाल ने कहा था कि वहां तो कुछ भी नहीं होता, घास का एक तिनका भी पैदा नहीं होता। तब एक नेता ने संसद में कहा था, कि तुम्हारे सिर पर भी बाल नहीं हैं तो क्या सिर बेकार हो गया, इसको काट देना चाहिए। बहनो-भाइयो, यही कांग्रेस की सोच है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS