एक ही सीरिंज से 40 स्कूली बच्चो को वैक्सीन लगाने के मामले में टीकाकरण अधिकारी निलंबित, जानिए किसके खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

एक ही सीरिंज से 40 स्कूली बच्चो को वैक्सीन लगाने के मामले में टीकाकरण अधिकारी निलंबित, जानिए किसके खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
X
सागर जिले के एक स्कूल में टीकाकरण अभियान के अंतर्गत वैक्सीनेटर द्वारा एक ही सिरेंज से लगभग 40 स्कूली बच्चों को टीका लगाने का मामला तूल पकड़ रहा है। पहले इस लापरवाही का मामला जिला प्रशासन के संज्ञान में आते ही तत्काल वैक्सीनेटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। अब जिला टीकाकरण अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। उन्हें भी इसके लिए प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया है।

भोपाल। सागर जिले के एक स्कूल में टीकाकरण अभियान के अंतर्गत वैक्सीनेटर द्वारा एक ही सिरेंज से लगभग 40 स्कूली बच्चों को टीका लगाने का मामला तूल पकड़ रहा है। पहले इस लापरवाही का मामला जिला प्रशासन के संज्ञान में आते ही तत्काल वैक्सीनेटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। अब जिला टीकाकरण अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। उन्हें भी इसके लिए प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया है।

कलेक्टर की रिपोर्ट पर कार्रवाई

सागर कमिश्नर मुकेश शुक्ला सागर कलेक्टर दीपक आर्य द्वारा मिली रिपोर्ट के आधार पर टीकाकरण अभियान में लापरवाही बरतने पर जिला टीकाकरण अधिकारी डा. एस.आर. रोशन को निलंबित किया है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. शोभाराम रोशन पर आरोप है कि उन्होंने समय-समय पर टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण नहीं किया, टीकाकरण अभियान में घोर लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। वैक्सीनेटर नर्स ने टीकाकरण अधिकारी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उसे एक ही सीरिंज देकर कहा था कि इससे ही सभी को टीके लगा देना।

हंगामे के बाद सामने आया मामला

स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने बुधवार को जैन पब्लिक स्कूल में बच्चों का टीकाकरण करने के लिए नर्सिंग के छात्र को अकेले भेज दिया। उसने एक ही सिरिंज से चालीस बच्चों को वैक्सीन लगा दी। नर्सिंग थर्ड ईयर के स्टूडेंट जितेंद्र ने वैक्सीन लगाना शुरू किया। उसने एक के बाद एक 40 बच्चों को एक ही सुई से वैक्सीन लगा दी। यह देेखकर बच्चों के अभिभावकों ने हंगामा शुरू कर दिया था। जितेंद्र ने बताया कि उसे एक ही सिरिंज दी गई है।

Tags

Next Story