16 जनवरी से वैक्सीनेशन शुरू, मुरैना में इन जगहों पर लगेगा टीका

मुरैना। कोरोना से जंग की निर्णायक तारीख आ पहुंची है। संपूर्ण देश-प्रदेश के साथ-साथ मुरैना में भी 16 जनवरी 2021 से वैक्सीन लगाने का काम जिले के जिला अस्पताल सहित कैलारस, पहाड़गढ़, सबलगढ़, अम्बाह, पोरसा और शहरी क्षेत्र रामनगर पी.एस.सी. पर सुबह 9 से सायं 5 बजे तक लगाई जायेगी। जिले को बायोटेक फायजर कंपनी की कोविड-सी की वैक्सीन प्राप्त हुई है, जिसे कोल्ड चेन रूम में भण्डारित किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरसी बांदिल ने मीडिया कार्यशाला में बताया कि जिले में 16 से सरकारी स्वास्थ्य सफाई कर्मियों को सर्वप्रथम वैक्सीन के टीके लगाये जायेंगे। इसके लिये सभी स्वास्थ्य सफाई कर्मियों का रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर कर लिया गया है। यह वैक्सीन बुखार आ रहे व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं और 18 वर्ष से नीचे आयु वर्ग के युवाओं को नहीं लगाई जायेगी। प्रत्येक केन्द्र पर एक दिन में 100 वैक्सीन लगाने का लक्ष्य दिया गया है।
इस तरह सातों केन्द्रों पर 700 स्वास्थ्य सफाईकर्मियों को एक दिन में वेक्सीन लगेगी। 16 तारीख को जिन स्वास्थ्य सफाई कर्मियों को वैक्सीन लगेगी, इन्हीं स्वास्थ्य सफाई कर्मियों को दूसरा डोज 28 जनवरी को उसी वैक्सीन का दिया जायेगा, जिस कंपनी की वैक्सीन का डोज 16 जनवरी को दिया गया था। 16 जनवरी को ही 50 प्रतिशत वैक्सीन का डोज बचाकर 28 जनवरी के लिये रखना होगा। डॉ. बांदिल ने बताया कि वैक्सीन लगाने का श्रेणीबद्ध कार्य 16 जनवरी से शुरू हो जायेगा। वैक्सीन का टीका निःशुल्क लगाया जायेगा, जिसका कोई चार्ज नहीं लगेगा। वैक्सीन लगवाने के लिये हेल्थ केयर वर्कर को आधार कार्ड लाना होगा। एक केन्द्र पर लगभग 10 लोग वैक्सीन लगाने के लिये तैनात किये गये हैं। सातों केन्द्रों पर 70 कर्मचारी तैनात रहेंगे। इसके अलावा सुपरविजन के लिये पृथक से टीमें गठित की गई है।
डॉ. बांदिल ने बताया कि कोरोना वैक्सीन लेने के बाद व्यक्ति को कम से कम आधे घंटे तक वैक्सीनेशन केन्द्र पर आराम कराया जायेगा, उसके बाद वे अपने घर जा सकेंगे। यदि वैक्सीन लगने के बाद कोई असुविधा या बेचेनी महसूस होती है तो निकटतम स्वास्थ्य अधिकारियों, एएनएम आशा कार्यकर्ता को सूचित किया जाये। कोरोना अनुरूप व्यवहारों का पालन याद रखना होगा, जैसे मास्क पहनना, हाथ की सफाई और शारीरिक दूरी को बनाये रखना, इस तरह की सावधानियां जरूर रखना पड़ेगी। डॉ. बांदिल ने कहा कि पहले से संक्रमित होने के बावजूद वैक्सीन की पूरी खुराक लेना आवश्यक है, क्योंकि यह एक मजबूत प्रतिक्रिया तंत्र विकसित करने में मदद करेंगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS