वंदना वैद्य MPPSC की नई सचिव, जिला पंचायत सीईओ के भी तबादले

वंदना वैद्य MPPSC की नई सचिव, जिला पंचायत सीईओ के भी तबादले
X
हर्ष सिंह को सौंपा सीहोर जिला पंचायत सीईओ का प्रभार। पढ़िए पूरी खबर-

भोपाल। मध्यप्रदेश में तबादलों का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में अपर आयुक्त (राजस्व) वंदना वैद्य को मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग का सचिव बनाया गया है। इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग उपसचिव 'कार्मिक' अर्चना सोलंकी ने आदेश जारी किया है। वंदना वैद्य 2009 बैच की अफसर हैं।

देखिये आदेश:-



वहीं श्योपुर जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह को सीहोर जिला पंचायत सीईओ का प्रभार सौंपा है और सिंगरौली जिला पंचायत सीईओ रितुराज को श्योपुर जिला पंचायत सीईओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हर्ष सिंह और रितुराज दोनों 2015 बैच के अफसर हैं।

देखिये आदेश :-





Tags

Next Story