Vande Bharat Express Fare : जानिए क्या होगा वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया ?

भोपाल। इंदौर-भोपाल और जबलपुर-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए रेलवे बोर्ड ने किराया तय कर लिया है। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ट्रेन का किराए तय हो चुका है, लेकिन रेल मंत्रालय अनुमति मिलना बाकी है। सूत्रों के अनुसार, संभावित किराए में भोपाल से इंदौर एसी चेयरकार का किराया 500 रुपए से अधिक और एग्जीक्यूटिव का किराया 900 रुपए तक हो सकता है। जबलपुर से रानी कमलापति का एसी चेयरकार का किराया 750 और एग्जीक्यूटिव का किराया 1150 रुपए हो सकता है।
नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया नरसिंहपुर, जबलपुर में हाल्ट
रेलवे बोर्ड ने एक टाइम टेबल जारी किया है। जिसमें जबलपुर जाने वाली वंदे भारत ट्रेन रानी कमलापति से चलेगी। जिसका नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर व जबलपुर स्टेशन पर हाल्ट रहेगा। इंदौर जाने वाली वंदे भारत ट्रेन भोपाल स्टेशन से संचालित होगी। जिसका भोपाल, संत हिरदाराम नगर, उज्जैन व इंदौर स्टेशन पर हाल्ट रहेगा।
आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जाएगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को सुबह करीब 11 बजे रानी कमलापति स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ट्रेन में आमंत्रित सदस्य और स्कूली बच्चे ही यात्रा कर सकेंगे। इसको लेकर दिनभर डीआरएम कार्यालय में जाने वालों के टिकट भी किए गए। रविवार को बच्चों, रेल अधिकारियों, कर्मचारियों व भाजपा नेताओं का आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जाएगा। 28 जून से यात्री टिकट बुक कराकर यात्रा कर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS