PM Modi visit : भोपाल से इंदौर और जबलपुर तक चलेगी 2 वंदे भारत, प्रधानमंत्री मोदी दिखायेंगे हरी झंड़ी

PM Modi visit : भोपाल से इंदौर और जबलपुर तक चलेगी 2 वंदे भारत, प्रधानमंत्री मोदी दिखायेंगे हरी झंड़ी
X
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भोपाल से इंदौर के बीच चलने वाली पहली वंदे भारत को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना करेंगे। 27 जून मंगलवार को भोपाल दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री मोदी ट्रेन का शुभारंभ कर लालपरेड मैदान में बूथ कार्यकर्ताओं को संबाेधित करेंंगे। भोपाल से इंदौर तक चलने वाले ट्रेन के अलवा एक अन्य वंदे भारत ट्रेन रानी कमलापति रेवले स्टेशन से जबलपुर तक चलेगी।

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (pm modi) भोपाल (bhopal) से इंदौर (indore) के बीच चलने वाली पहली वंदे भारत (vande bharat) को हरी झंड़ी (flag) दिखाकर रवाना करेंगे। 27 जून मंगलवार को भोपाल दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री मोदी ट्रेन का शुभारंभ कर लालपरेड मैदान में बूथ कार्यकर्ताओं को संबाेधित करेंंगे। भोपाल से इंदौर तक चलने वाले ट्रेन के अलवा एक अन्य वंदे भारत ट्रेन रानी कमलापति रेवले स्टेशन से जबलपुर तक चलेगी।

संचालित की जाने वाली ट्रेनों में 8-8 कोच लगाये जायेंगे। रेल प्रशासन ने इससे पहले एक ही रूट की ट्रेन में 16 कोच लगाये जाने का प्रस्ताव तैयार किया था जिसमें यह उल्लेखित किया गया था कि रानी कमलापित स्टेशन भोपाल से इंदौर और फिर जबलपुर तक वंदे भारत चलेगी।

लगाये जायेंग 8-8 कोच

प्रधानमंत्री मोदी एक दिवसीय प्रदेश दौरे पर रहेंगे जहां वह कई विकास कार्यों का शुभारंभ करेंग। पीएम मोदी पहले भोपाल पहुंचकर तय कार्यक्रम में शामिल होंगे इसके बाद वह शहडोल जायेंगे जहां वह अस्तपाल में आधुनिक मशीन के संचालन का भी शुभारंभ करेंगे। रेल प्रशासन ने वंदे भारत ट्रेन के संचालन को लेकर अपने निर्णयों में बदलाव किया है।

रेलवे के अनुसार शुरूआत में एक ही ट्रेन के संचालन को लेकर योजना तैयार की गई थी जिसपर प्रशासनिक अधिकारी ने बैठक करते हुए 8-8 कोच के साथ 2 ट्रेनों के संचालन पर फाइनल निर्णय लिया है। जिससे कि भोपाल से जबलपुर और इंदौर के यात्रियों को सफर की सुविधा सुगमता के साथ मिल सके।

Tags

Next Story