Vande Bharat train Fire :वन्दे भारत ट्रेन में लगी आग, खाली कराई गई पूरी ट्रेन, देखें पूरी खबर

सागर। मध्य प्रदेश के बीना रेलवे स्टेशन के (Vande Bharat train Fire) नज़दीक वन्दे भारत ट्रेन में आग लग गई। रेलवे अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और आग पर क़ाबू पा लिया गया है। जानकारी के अनुसार कोच में लगी बैटरी से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। जिस कोच में आग लगी उसमें लगभग 36 यात्री सवार थे।
हादसे की सूचना लगते ही सुबह 7 बजे ट्रेन को कुरवाई में रोका गया और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। 20171 भोपाल . हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत सोमवार सुबह 5.40 पर रवाना हुई। बीना रेलवे स्टेशन से पहले कुरवाई केथोरा में ट्रेन के सी14 कोच में आग लग गई।
भोपाल से निजामुद्दीन जा रही Vande bharat express में लगी आग, एक घंटे से रुकी है ट्रेन#bhopal #भोपाल #vandebharatexpress #bhopalnizamuddinvandebharat pic.twitter.com/VZRomA0Kc6
— INH 24X7 (@inhnewsindia) July 17, 2023
पीएम मोदी दिखाए थे हरी झंडी
भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से निजामुद्दीन और फिर रानी कमलापति तक चलने वाली ये ट्रेन मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस है। 1 अप्रैल 2023 को पीएम मोदी ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। 2 अप्रैल से इसका ऑफिशियल रन शुरू हुआ था
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS