Vande Bharat Train : वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर फेंकने वाला उपद्रवी गिरफ्तार, की जा रही कड़ी पूछताछ

Vande Bharat Train : वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर फेंकने वाला उपद्रवी गिरफ्तार, की जा रही कड़ी पूछताछ
X
Vande Bharat Train : ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन और इस आधुनिक सुविधाओं से लैस इस खास ट्रेन पर उपद्रवियों द्वारा किये जा रहे पथराव की घटनायें समय समय पर सामने आ रही हैं।

Vande Bharat Train : ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Pm Modi) के ड्रीम प्रोजेक्ट (Dream Project) में से एक वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) के संचालन (Running) और इस आधुनिक सुविधाओं से लैस इस खास ट्रेन (Train) पर उपद्रवियों द्वारा किये जा रहे पथराव की घटनायें समय समय पर सामने आ रही हैं। उपद्रवियों द्वारा किये जा रहे इस व्यवहार से यात्रियों के बीच भय भी उत्पन्न हो रहा है।

देश के अंदर ही ऐसे लोगों द्वारा भय का महौल बनाया जा रहा है। जिनसे यात्रियों या रेलवे विभाग का किसी भी तरह का कोई लेना देना नहीं है। फिर भी इन उपद्रवियों द्वारा चलती हुई ट्रेनों पर आये दिन पथराव किये जाते हैं। जिससे कि कई बार रेल यात्री गंभीर रूप से भी घायल हो जाते हैं।

यात्रियों में भय का महौल

अब उपद्रवियों द्वारा वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की घटनायें की जा रही हैं। जिससे ट्रेन के कांच टूट रहे हैं और यात्री भी डर कर यात्रा करने को मजबूर हो रहे हैं। वहीं रेलवे भी उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई को लेकर पूरी तरह से कडे एक्शन ले रही है। विभागीय कर्मचारियों ने इस मामले में पथराव करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिस पर रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

मिली जानकारी के अुनसार ग्वालियर ग्वालियर के नजदीक रायरू के पास से गुजरने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस परपत्थर फेंका गया। जिससे चलती ट्रेन की खिड़की का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया और यात्री दहशत में आ गए। आरपीएफ के जवानों ने आरोपी को पथराव करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आये आरोपी ने इस मामले में बयान लिया जा रहा है। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया जायेगा।

Tags

Next Story