Vande Bharat Train News :वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से शख्स की मौत

Vande Bharat Train News :वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से शख्स की मौत
X
भोपाल से इंदौर के बीच चलने वाली वंदे भारत की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई। घटना मंगलवार शाम संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन की है। घटना के दौरान ट्रेन बैरागढ़ रेलवे स्टेशन से थू्र निकल रही थी, तभी पटरी पार करते समय अधेड़ ट्रेन की चपेट में आ गया।

Vande Bharat Train News : भोपाल से इंदौर के बीच चलने वाली वंदे भारत की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई। घटना मंगलवार शाम संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन की है। घटना के दौरान ट्रेन बैरागढ़ रेलवे स्टेशन से थू्र निकल रही थी, तभी पटरी पार करते समय अधेड़ ट्रेन की चपेट में आ गया।

हादसा हो गया

आरपीएफ में पदस्थ एएसआई रजनीश गौतम ने बताया कि मंगलवार शाम 7 बजकर 36 मिनट पर हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत बैरागढ़ रेलवे स्टेशन से निकल रही थी। इसी दौरान खंभा नंबर 228/25 के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद ट्रेन करीब 10 मिनट तक रुकी रही, उसके बाद इंदौर के लिए रवाना हो गई। मृत व्यक्ति की पहचान उसके भतीजे अनिल यादव ने नारायण सिंह (55) के रूप में की। नारायण सिंह सीटीओ काॅलोनी बैरागढ़ में रहते थे और प्राइवेट काम करते थे। मंगलवार को वह काम करने वाली कंस्ट्रक्शन साइट से घर लौट रहे थे, तभी हादसा हो गया।

Tags

Next Story