Vande Bharat Train : पहले दिन वंदेभारत में नागपुर के लिए भोपाल से 6 व इटारसी से 1 यात्री ने किया सफर

भोपाल। इंदौर से भोपाल के बीच चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार से नागरपुर तक चलाई जाने लगी है। पहले दिन यह इंदौर से यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से देरी से चली। जोकि भोपाल दस मिनट देरी से पहुंची।
इटारसी से एक यात्री ने सफर किया
वहीं नागपुर तक चलाए जाने के पहले दिन भोपाल से रेलवे की अपेक्षा अनुरूप यात्री भार नहीं मिल सका। इसके भोपाल से नागरपुर के लिए सिर्फ 6 यात्रियों ने रिजर्वेशन कराया तो वहीं इटारसी से एक यात्री ने सफर किया। उल्लेखनीय है कि रेलवे की ओर से इस ट्रेन को नागपुर तक चलाने के संबंध में देर रात आदेश जारी किया था। यह ट्रेन सुबह 6:10 पर इंदौर से चलकर 9:15 पर भोपाल पहुंचती है। यहां पर पांच मिनट के हाल्ट के बाद 9:20 पर रवाना होकर,10:45 पर इटारसी,14:30 पर नागरपुर पहुंच रही है।
15 से चलेगी रानीकमलापति से रीवा तक वंदेभारत एक्सप्रेस
रानी कमलापति से जबलपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन मंगलवार से रीवा तक चलेगी। रेलवे की ओर से रविवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया था। यह ट्रेन 15 अक्टूबर से रानी कमलावती इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना होते हुए रीवा पहुंचेगी।
एक सप्ताह बाद मिल सकेंगे यात्री
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि इंदौर-भोपाल वंदेभारत को नागपुर तक चलाए जाने की घोषणा रात में होने से अधिकांश यात्रियों को इसकी जानकारी नहीं होने से पहले दिन पर्याप्त यात्री नहीं मिले। लेकिन एक सप्ताह में इस ट्रेन को पर्याप्त संख्या में यात्री मिलने लगेंगे। लोगों को ट्रेन की सुविधाएं तो पसंद आ रही है। रेलवे ने इस संबंध में यात्री से फीडबैक भी लिया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS