FIR ON DHIRENDRA SASTRI : वंशकार समाज का पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर फूटा गुस्सा, FIR दर्ज करने शिवराज के नाम सौंपा ज्ञापन

सीहोर: मध्य प्रदेश के जानें माने कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते है। एक बार फिर वो अपने बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। हाल ही में बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री राजस्थान के सीकर जिले में कथा करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होने वंशकार समाज को लेकर ऐसा कुछ कह दिया जिसके चलते पूरा समाज ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पर ज्ञापन सौंपाते हुए FIR दर्ज करवाने की मांग की।
अभ्रद टिप्पणी करने पर वंशकार समाज ने लिया एक्शन
बता दें कि हाल ही में बागेश्वर महाराज राजस्थान के सीकर जिले में कथा करने गए थे। इस दौरान उन्होंने वंशकार समाज के प्रति अभ्रद टिप्पणी की है। टिप्पणी से संपूर्ण वंशकार समाज इस कदर आहत हुए की उन्होंने सीएम शिवराज के नाम ज्ञापन में मांग की है कि आरोपी धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ एससी-एसटी (sc st) एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए और जल्दी से जल्द गिरफ्तारी करने की बात कही ।
पहले भी हो चुका है शास्त्री पर FIR दर्ज
इस दौरान बड़े तादाद में समाज के लोग जिला अध्यक्ष मनोज सरपंच के नेतृत्व में राजस्थान के सीकर जिले के कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और उन्हें ज्ञापन सौपकर मदद की गुहार लगाई। बता दें कि इसके पहले भी कई समाजों पर टिप्पणी करने को लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ FIR दर्ज हो चुका है। लेकिन समय रहते पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने लोगों से माफी भी मांगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS