इंडेक्स हॅास्पिटल में विश्व रोगी सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियां

इंदौर। इंडेक्स मेडिकल कॉलेज हॅास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में विश्व रोगी सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। इस दौरान प्रशिक्षु चिकित्सकों ने भाग लिया। इसमें पोस्टर मेकिंग के माध्यम से मरीजों की सुरक्षा कैसे की जा सकती है, उनकी अन्य समस्याओं का हल विश्व रोगी सुरक्षा दिवस मनाने की वजह आदि पर जागरूक किया गया।
चिकित्सा अधीक्षक डॅा.स्वाति प्रशांत ने बताया कि इंडेक्स हॅास्पिटल में विश्व रोगी सुरक्षा दिवस मनाया जा रहा है तथा 25 सितंबर को यह समाप्त हुआ।उन्होंने कहा कि किसी भी चिकित्सक की प्राथमिकता उसका मरीज होता है। ऐसे में मरीज की सुरक्षा चिकित्सकों का दायित्व है तथा चिकित्सकों को इस दायित्व को बखूबी निभाना चाहिए।
क्वालिटी कंट्रोल हेड डॅा.ज्योति घसोलिया ने बताया विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ के द्वारा प्रयोजित 11 स्वास्थ्य अभियानों में से एक है। इस दिवस को इसलिए भी मनाया जाता है ताकि मरीजों को गलत दवाएं या फिर उपचार मिलने से रोका जा सके। उन्होंने बताया कि विश्व मरीज सुरक्षा दिवस पहली बार साल 2019 में मनाया गया था।
इंडेक्स अस्पताल में विश्व रोगी सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सबसे पहले एक मॅाक ड्रिल का आयोजन किया गया। इसके बाद मेडिटेशन सेफ्टी और हैंड हाइजिंग के बारे में सभी कर्मचारियों का जानकारी दी गई। । इसमें पोस्टर और स्लोगन मेकिंग के माध्यम से मरीजों की सुरक्षा कैसे की जा सकती है इस बारे में जानकारी दी गई। इसमें विश्व रोगी सुरक्षा दिवस में विभिन्न कार्यक्रमों में प्रथम और द्वितीय विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया,डीन डॅा.जीएस पटेल ने विश्व रोगी सप्ताह के अंतर्गत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की सराहना की।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS