VD Sharma Attack Digvijay Singh : बीजेपी बोलीं, हिन्दू विरोधी नेताओं को राम में रावण दिखेगा

VD  Sharma Attack Digvijay Singh : बीजेपी बोलीं, हिन्दू विरोधी नेताओं को राम में रावण दिखेगा
X
दिग्विजय सिंह के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'रावण' बताने पर वीडी शर्मा ने हमला बोला कहा कि दिग्विजय सिंह हिन्दू विरोधी है

भोपाल। पूर्व सीएम व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ( VD Sharma Attack Digvijay Singh ) का एक​ दिन पहले बड़ा बयान सामने आया था। सीएम शिवराज सिंह चौहान के बयान पर दिग्विजय बोले कि शिवराज सिंह चौहान बीजेपी के टिकिट पर निर्भर नहीं है डायरेक्ट सीएम बनना चाहते है। दिग्विजय सिंह ने जातिगत जनगणना को लेकर भी बयान दिया। वहीं अब दिग्विजय के बयान का बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पलटवार किया है।

'रावण' बताने पर वीडी शर्मा ने हमला बोला

दिग्विजय सिंह के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'रावण' बताने पर वीडी शर्मा ने हमला बोला कहा क दिग्विजय सिंह हिन्दू विरोधी है। वीडी शर्मा ने कहा कि हिंदू विरोध करने के मामले मे दिग्विजय सिंह ब्रांड एंबेसडर है।

राम में रावण दिखेगा

हिन्दू विरोधी नेताओं को राम में रावण दिखेगा। प्रधानमंत्री मोदी को कांग्रेस नेता गाली देते है। गुजरात में गाली दी तो कांग्रेस की जमानत जब्त हो गई। महंगाई की दिग्विजय ने बात की दुनिया में सबसे कम महंगाई दर है भारत में है। बेरोजगार युवाओं के साथ दिग्विजय ने धोखा दिया था। मोदी सरकार मे 93 हजार स्टार्टअप की शुरुआत हुई। 10 लाख युवाओं को हर महीने नौकरी दी गई। भ्रष्टचार का रावण कौन है सब जानते है वल्लभ भवन को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया था।

Tags

Next Story