MP NEWS: छिंदवाड़ा के प्रत्याशियों की घोषणा पर VD शर्मा ने कांग्रेस पर साधा निशना,कहा- नकुलनाथ टिकिट जेब में लेकर चलते हैं

MP NEWS: छिंदवाड़ा के प्रत्याशियों की घोषणा पर VD शर्मा ने कांग्रेस पर साधा निशना,कहा- नकुलनाथ टिकिट जेब में लेकर चलते हैं
X
इसके साथ ही वी डी शर्मा ने आगे छिंदवाड़ा के प्रत्याशियों की घोषणा को लेकर कहा कि पिता का बेटे को संरक्षण देने का खेल है। कमलनाथ दिग्विजय सिंह के कपड़े फड़वाते रहे और बेटे से टिकिट बटवाते रहे कमलनाथ।

भोपाल ; मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी द्वारा उम्मीदवारों के चयन को लेकर दिल्ली में उच्च स्तरीय बैठक जारी है। जिसको लेकर कयास लगाए जा रहे है कि जल्द ही कांग्रेस और बीजेपी द्वारा उम्मीदवारों के नाम जारी कर सकते है। तो वही दूसरी तरफ कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ जो कि छिंदवाड़ा से सांसद है उन्होंने बीते दिनों कांग्रेस के उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी। जिसको लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने कांग्रेस और कमलनाथ पर जमकर निशना साधा है। उन्होंने आज प्रेस वार्ता में सवाल किया कि कांग्रेस कितनी है और किसकी है ? सोनिया और राहुल गांधी की क्या कांग्रेस अलग है, या फिर कमलनाथ और नकुलनाथ की कांग्रेस अलग है क्या ?

परिवारवाद की गारंटी है कांग्रेस- वी डी शर्मा

इसके साथ ही वी डी शर्मा ने आगे छिंदवाड़ा के प्रत्याशियों की घोषणा को लेकर कहा कि पिता का बेटे को संरक्षण देने का खेल है। कमलनाथ दिग्विजय सिंह के कपड़े फड़वाते रहे और बेटे से टिकिट बटवाते रहे कमलनाथ। पहली बार देखने को मिला बेटे द्वारा टिकिट बांटना, परिवारवाद की गारंटी है कांग्रेस। नकुलनाथ टिकिट जेब में लेकर चलते हैं। इसके बाद वी डी शर्मा ने आगे कहा कि कमलनाथ को बताना चाहिए कि भ्रष्टाचार की पॉवर ऑफ अटॉर्नी किसको दे रखी है।

क्या कांग्रेस पार्टी की छिंदवाड़ा में भी नहीं चलती

बता दें कि नकुलनाथ द्वारा उम्मीदवारों के नाम जारी करने को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। अब हर कोई ये सवाल कर रहा है कि क्या राहुल गांधी से बढ़कर नकुलनाथ है। या फिर कांग्रेस पार्टी की छिंदवाड़ा में भी नहीं चलती। बता दें कि कांग्रेस और बीजेपी की दिल्ली में बैठक के दौरान प्रत्याशियो के नाम पर मंथन जारी है। तो वही नकुल नाथ द्वारा उठाए इस कदम को लेकर न सिर्फ बीजेपी बल्कि जनता भी आश्चर्य है।

Tags

Next Story