वीडी शर्मा की पत्नी को एक मुस्लिम दुकानदार की तारीफ में ट्वीट करना पड़ा भारी, ट्विटर अकाउंट डिएक्टिवेट, कांग्रेस भी ले रही चुटकी

भोपाल। मध्यप्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीडी शर्मा की पत्नी डॉ स्तुति मिश्रा को एक ट्वीट में दवा के मुस्लिम दुकानदार की तारीफ करना भारी पड़ गया। वे इतना ट्रेाल हुईं कि पहले अपने ट्वीट हटाया और इसके बाद ट्वीटर एकाउंट ही डिएक्टिवेट कर दिया। कांग्रेस ने उनके ट्वीट पर चुटकी ली तो वीडी शर्मा को भी मीडिया के सवालों पर सफाई देना पड़ी।
इस तरह ली सलूजा ने चुटकी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने स्तुति मिश्रा के ट्वीट पर चुटकी लेते हुए लिखा कि 'अभी तक तो भाभीजी का ट्वीट ही अचानक गायब हुआ था, अब तो ट्विटर अकाउंट भी नहीं दिख रहा है…? एक स्वतंत्र देश में विचारों की स्वतंत्रता तो सभी को है...। दिल्ली से लेकर प्रदेश में आपकी सरकार, जब आप खुद अपने दिल के विचार नहीं लिख सकते हैं तो बाकी का तो फिर सोचा ही जा सकता है?' एक अन्य ट्वीट में सलूजा ने लिखा कि ' आज देश को धर्म जाति के नाम पर बांटने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन इंसानियत अभी जिंदा है। भाभीजी, आपने दिल की आवाज बयां की, लेकिन विचारधारा के कारण आपको उसे हटाना पड़ा। अच्छा होता कि आप सच पर कायम रहतीं, ऐसे लोगों को मुखरता से जवाब देतीं लेकिन मुसीबत कहीं और आ जाती।'
कांग्रेस के मीडिया प्रभारी मिश्रा भी कूदे
प्रदेश कांग्रेस की मीडिया प्रभारी महामंत्री के के मिश्रा ने भी स्तुति मिश्रा के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा कि नफरत फैलाने की वैचारिक शिक्षा देने वाली छत के नीचे सत्य स्वीकारने व वैमनस्यता के खिलाफ शांतिदूत भी। भाभीजी आपके अदम्य साहस को सलाम। ट्वीट डिलीट करने की मजबूरी भी लाजमी थी, किन्तु एक दिन वीडी शर्मा भाईसाहब भी समझेंगे।
डॉ स्तुति मिश्रा के इस ट्वीट पर मचा बवाल
वीडी शर्मा की पत्नी स्तुति मिश्रा ने 16 अप्रैल को रात लगभग साढ़े 11 बजे किए एक ट्वीट में लिखा कि 'मुझे कल रात को दवाई की जरूरत थी और सभी दुकानें बंद हो चुकी थीं। रात 11.30 बजे एक मुस्लिम की दवा दुकान खुली हुई थी। ड्राइवर और मैं उस दुकान पर पहुंचे और दवाई खरीदी। उसने कहा कि दीदी इस वाली दवाई से नींद ज्यादा आती है, कम ड्रॉप दीजिएगा। वह बहुत केयरिंग था और वह मुस्लिम था।'
वीडी बोले- वो एक स्वतंत्र नागरिक
वीडी शर्मा ने मंगलवार को मीडिया के सवाल के जवाब में कहा कि - स्तुति भी अपने आप में एक स्वतंत्र नागरिक है। उसने कुछ इस तरह का ट्वीट कर दिया। उसे डिलीट करने के बाद उसको लेकर लिखा भी। उसकी ये भावनाएं ही नहीं थी। इसलिए इस पर इतना ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए। मुझे बहुत कुछ कहने की जरूरत नहीं है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS