MP NEWS; BJP प्रत्याशी के प्रचार में जा रहा वाहन पलटा, हादसे में दो की मौत, 11 लोगों गंभीर रूप से घायल

MP NEWS; BJP प्रत्याशी के प्रचार में जा रहा वाहन पलटा, हादसे में दो की मौत, 11 लोगों गंभीर रूप से घायल
X
मतदाताओं को लुभाने के लिए बीजेपी का प्रचार वाहन आज सागर जिले की रहली विधानसभा में जा रहा था। लेकिन सभा में पहुंचने से पहले ही कार्यकर्ताओं से भरा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुखद हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, तो वही 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सागर; मध्य प्रदेश चुनाव होने में कुछ ही दिनों का समय बचा है। ऐसे में राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार प्रसार का दौर तेज कर दिया है। तो वही समय की कमी को देखते हुए प्रत्याशी को जितने के लिए उनके परिवार वाले भी चुनावी मैदान में उतर चुके है। ऐसे ही मतदाताओं को लुभाने के लिए बीजेपी का प्रचार वाहन आज सागर जिले की रहली विधानसभा में जा रहा था। लेकिन सभा में पहुंचने से पहले ही कार्यकर्ताओं से भरा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुखद हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, तो वही 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज अस्पताल में जारी है।

रहली थाना अंतर्गत बगरोंन बरखेड़ा रोड पर हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा सागर जिले के रहली थाना अंतर्गत बगरोंन बरखेड़ा रोड पर हुआ। जहां कार्यकर्ताओं से भरा वाहन अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसकी वजह से हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। बता दें कि सभी कार्यकर्त्ता भाजपा प्रत्याशी गोपाल भार्गव का प्रचार करने के लिए जा रहे थे। इस दौरान गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर सभी घायलों का इलाज जारी है। इस हादसे की जानकारी जब भाजपा प्रत्याशी गोपाल भार्गव के पुत्र अभिषेक भार्गव को लगी तो वो घायलों का हाल चाल जानने के लिए निजी अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों से घायलों का विशेष ध्यान देने की बात कही।

अभिषेक भार्गव ने सोशल मीडिया ने ट्ववीट कर लिखी ये बात

इसके साथ ही अभिषेक भार्गव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि आज एक दुर्भाग्य पूर्ण दुर्घटना में हमारे कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए, घटना स्थल से उन्हें सागर के निजी राय अस्पताल में भर्ती कराया है, सभी का निशुल्क इलाज जारी है, हमारे कार्यकर्ता हमारी ताकत हैं और उनका ख्याल रखना हमारी जिम्मेदारी है। सभी के बेहतर इलाज का प्रबंध किया गया है, सभी शीघ्र स्वस्थ हों प्रभु के चरणों में यही कामना है।

पुलिस ने की मृतकों की पहचान

घटना की जानकारी देते हुए रहली थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को सागर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इस हादसे में राजेश अहिरवार नाम के व्यक्ति की अस्पताल पहुंचने के दौरान ही मौत हो गई, जबकि लखन अहिरवार नामक युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। यह हादसा कैसे हुआ अभी तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है। इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है।

Tags

Next Story