पुलिस के टारगेट पर वाहन चोर गिरोह,इसमें पिस रहे आम आदमी

भोपाल। ट्रैफिक पुलिस सड़कों पर कहीं भी खड़े होकर वाहन चेकिंग के नाम पर लोगों को परेशान किया जा रहा है। जबकि कोर्ट व सरकार सहित भोपाल पूर्व में तैनात रहे अला अधिकारी इस तरह की चेकिंग व्यवस्था पर रोक लगा चुके है। लेकिन अब यातायात पुलिस ने चेकिंग करने का नया तरीका निकल लिया है। दरअसल अब वाहन चोर गिरोह पर नजर उनकी धड़पकड़ के नाम पर सड़कों पर चेकिंग की जा रही है। लेकिन इसमें आम आदमी पिस रहे है। उन्हें चेकिंग के नाम पर 15 से 30 मिनट तक रोका जा रहा है। इससे वह अपने आॅफिस,ट्रेन पकड़ने व अन्य कामों में लेट हो रहे है। ट्रैफिक व्यवस्था चेकिंग में लगे अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा वाहनों को रोककर उनके पेपर देखे जाते हैं। इस कारण चेकिंग स्थल पर जाम की स्थिति भी बन रही है। जिससे आमजन को परेशान हो रहे है। तो वहीं दुर्घटनाओं की आशंका बनी रही है। इस संबंध में कुछ लोगों ने सीएम हेल्पा लाइन पर शिकायत की है। साथ ही कुछ जागरूक नागरिक कोर्ट की शरण में जाने का मन बना रहे है। नागरिकों का कहना है कि जब सड़कों पर कैमरे लगाए गए है। तो उनसे नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों पर नजर रखी जाए। जबकि तत्कालीन डीआईजी भोपाल इरशाद वली दो साल पहले चेकिंग के नाम पर कागज देखने की कार्यप्रणाली को तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी थी।
टीआई सहित तीन को कर दिया था लाइन अटैच
इरशाद वली ने इस आदेश का उल्लंघन करने पर तीन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई भी की थी। जिसमें एक टीआई,एक एसआई व एक कॉन्स्टेबल रेत घाट पर चेकिंग के दौरान गाड़ी चालक से कागजात मांगे जाने पर लाइन अटैच तक कर दिया था। इस आदेश व नियम व्यवस्था को तत्कालीन पुलिस आयुक्त मकरंद देऊस्कर ने भी लागू किया था। जिसके चलते सड़कों पर चेकिंग व्यवस्था पर बंद रही। खास मौके पर त्योहारी सीजन में सिर्फ शराबी को लेकर चेकिंग अभियान जरूर चलाया गया है। इससे आम नागरिकों को खासी राहत मिल सकी थी। लेकिन भोपाल यातायात पुलिस ने इस नियमों की अनदेखी करते हुए सकड़ों पर पाइंट लगाकर चेकिंग की जा रही है। जिससे आम नागरिक पिस रहे है। उन्हें धूप में घंटो-घंटो खड़े होकर परेशान होना पड़ रहा है।
सिर्फ वाहन चोर गिरोह को लेकर चेकिंग करने के निर्देश दिए
इस संबंध में पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्र का कहना है कि पुलिस को सिर्फ वाहन चोर गिरोह व संदिग्ध वाहन चालकों की चेकिंग करने के संबंध में निर्देश दिए है। इसके तहत आने वाले दिनों में चेकिंग पाइंट की संख्या ओर बढ़ाई जाएगी। साथ ही कुछ स्थानों पर आकस्मिक चेकिंग लगाई जाएगी। लेकिन इससे आम आदमी को किसी तरह की परेशान न हो इसका ध्यान रखने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS