Jagdeep Dhankhar in Bhopal:15 सितंबर को भोपाल पहुंचेंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, MCU के दीक्षांत समारोह में करेंगे शिरकत

भोपाल ; मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कल यानि 15 सितंबर को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमे मुख्य अथिति के रूप में देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ सीएम शिवराज शामिल होंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के बिशनखेड़ी स्थित माखनपुरम परिसर के गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में होगा। इसके साथ ही राष्ट्रपति द्वारा नए परिसर का औपचारिक उद्घाटन भी किया जाएगा।
कुलपति केजी सुरेश ने दी कार्यक्रम की जानकारी
इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता और संचार यूनिवर्सिटी के कुलपति केजी सुरेश ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे। इसके अलावा जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ला, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करीबन दो घंटे तक कार्यक्रम होंगे। इसके बाद वो दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
साल 2018 से 2022 तक के छात्रों को दी जाएगी उपाधि
बता दें कि माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता यूनिवर्सिटी में पिछले पांच साल से दीक्षांत समारोह नहीं हुआ। जिसके चलते इस बार दीक्षांत समारोह में जून 2018 से दिसंबर 2022 के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएगी। जिसमें स्नातकोत्तर एवं पीएचडी के 23 विद्यार्थियों सहित लगभग 350 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएगी। जिसको लेकर तैयारी भी तेज कर दी गई है। यह पहली बार है जब यूनिवर्सिटी के अपने परिसर में दीक्षांत समारोह होने जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS