KHANDWA NEWS: चोरों के हौसले बुलंद ! मध्य प्रदेश शासन के नाम पर शातिरों ने की लाखों की लूट, पुलिस ने ऐसे किया पर्दाफाश

KHANDWA NEWS: चोरों के हौसले बुलंद ! मध्य प्रदेश शासन के नाम पर शातिरों ने की लाखों की लूट, पुलिस ने ऐसे किया पर्दाफाश
X
मध्यप्रदश में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद है। चोरी करने के लिए शातिर लगातार अलग अलग पैतरे अपना रहे है और चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है। ऐसा ही एक ताजा मामला खंडवा से सामने आया है। जहां एक शातिरों चोरों के गिरोह ने मध्य प्रदेश शासन के नाम की लक्जरी गाड़ी का इस्तिमाल कर लाखों की हेरा फेरी कर चुके है।

खंडवा : मध्यप्रदश में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद है। चोरी करने के लिए शातिर लगातार अलग अलग पैतरे अपना रहे है और चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है। ऐसा ही एक ताजा मामला खंडवा से सामने आया है। जहां एक शातिरों चोरों के गिरोह ने मध्य प्रदेश शासन के नाम की लक्जरी गाड़ी का इस्तिमाल कर लाखों की हेरा फेरी कर चुके है। जिसका पता चलते ही कोतवाली पुलिस ने इंदौर से आरोपी को गिरफ्तार कर गाड़ी को हिरासत में लिया और सभी आरोपियों से चोरी की वारदातों को लेकर पूछताछ कर रही है।

यह था पूरा मामला

बता दें कि आरोपी लक्जरी कार के जरिए चोरी करने जाते थे। अभी तक लाखों का माल पार कर चुके है। हाल ही में चोरो ने रेलवे माल गोदाम से एक ट्रक चुरा लिया। यह मामला बुधवार शाम कीकोतवाली थाना क्षेत्र की है। रात करीब तीन बजे ट्रक मालिक तोफिक पुत्र मेहमूद खान ने ट्रक की जीपीएस लोकेशन ट्रेक की तो वह रेलवे माल गोदाम की नहीं थी। इसके बाद वह माल गोदाम पहुंचा। यहां ट्रक को आसपास तलाशा लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। इस बीच गुरुवार सुबह करीब सात बजे ट्रक की लोकेशन इंदौर की मिली थी। तौफिक की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोर पर ट्रक चोरी करने का केस दर्ज किया था।

पुलिस से बचने के लिए करते थे गुमराह

जिसकी जांच के दौरान पुलिस ने इंदौर से चोरी हुआ ट्रक खंडवा के एक गोडाउन में खड़ा हुआ मिला । बताया जाता है कि आरोपितों ने गोडाउन किराए पर ले रखा था। गोडाउन के शटर के पास बिना नंबर के दो से तीन दो पहिया वाहन भी खड़े मिले। गोडाउन के अंदर कटर मशीन और अन्य सामग्री भी थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपितों की तलाश करते हुए कुछ को गिरफ्तार किया और बाकि आरोपी की तलाशी में पुलिस जुट गई है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया की पुलिस से बचने के लिए मध्य प्रदेश शासन का नाम इस्तिमाल करते थे। ताकि कोई शक न करे और वो आसानी से अपनी चोरी की वारदात को अंज़ाम दें सके।

Tags

Next Story