Video : C-21 मॉल में युवती ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, पति की मौत से थी दुखी

Video : C-21 मॉल में युवती ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, पति की मौत से थी दुखी
X
युवती पिता के साथ फरीदाबाद एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई थी, लेकिन वह ज्यूस पीते समय गायब हो गई थी। पढ़िए पूरी खबर-

भोपाल। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर से एक बड़ी खबर है कि एक युवती ने C21 मॉल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। यह घटना कुछ देर पहले की ही है।

जानकारी मिली है कि युवती के पति की दो दिन पहले ही दुर्घटना में मौत हुई थी। पति की मौत से वह दुखी थी।

युवती पिता के साथ फरीदाबाद एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई थी, लेकिन वह ज्यूस पीते समय गायब हो गई थी। उसके बाद यह घटना हो गई। देखिए घटना का वीडियो-



Tags

Next Story