VIDEO : बाढ़ में बैरिकेडिंग तोड़कर युवक ने पार किया पुल, पुलिस देखती रही तमाशा

डिण्डोरी। मध्यप्रदेश में भारी बारिश के चलते नदियों का जल स्तर बढ़ गया है। पुलों पर पानी खतरे के निशान से ऊपर चल रहा है। ऐसी स्थिति में प्रशासन ने पुल पार न करने के निर्देश दिए हैं साथ ही पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई है लेकिन लापरवाह लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पुल पार करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो नर्मदा नदी के पुल का सामने आया है, जहां पुलिस बैरिकेडिंग के बावजूद युवक पुल को पार कर जाता है।
यह मामला डिण्डोरी के जोगी टिकरिया के नर्मदा पुल का है, जहां पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। लोग पुल पार न कर सके इसलिए पुलिस ने बैरिकेडिंग भी की है लेकिन लोग जान जोखिम में डालने से बाज नहीं आ रहे हैं। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक पुलिस बैरिकेडिंग के बावजूद पुल पार करने लगता है। इस दौरान वह पुल तो पार कर लेता है लेकिन पुल के दूसरे किनारे पर पुलिस द्वारा किये गये बेरीकेड्स में फंसकर गिर जाता है। युवक फिर उठता है और फिर गाड़ी स्टार्ट करके चलते बनता है। पुलिसकर्मी यह पूरी घटना मूकदर्शक बने देखते रहते हैं।
देखिये वीडियो:-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS