mp crime viral video : प्रेमी जोडों का वीडियो मरने के बाद आया सामने, शादी करने की बात कह रही थी प्रेमिका

मुरैना। मुरैना जिले (murraina district) में एक पिता द्वारा अपनी बेटी और उसके प्रेमी (lover) की हत्या (murder) करने के बाद शवों (body) को जंगल (foreset) में फेक दिया था। इस केस में अब मृतक प्रेमी जोडों का वीडियो भी सामने आया है। ऑनर किलिंग मामले में पुलिस ने मृतका के पिता पर कार्रवाई की है। प्रेमी जोडो का वीडियो उसनकी मौत के बाद सामने आया है।
जिसमें प्रेमिका शिवानी अपने प्रेमी राधेश्याम तोमर के साथ वीडियो बनाते हुए कुछ संदेश दे रही है। वॉयरल हो रहे वीडियो में शिवानी बोल रही है कि वह खुद और राधेश्याम एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। वे दोनों अपनी मर्जी से घर से भागे हैं। इसी वीडियो में शिवानी अपने प्रेमी राधेश्याम से शादी करने की बात भी कह रही है।
पिता ने समझाया था बेटी को
मुरैना जिले के अंबाह क्षेत्र के रतन बसई गांव के रहने वाले राजपाल तोमर ने अपनी बेटी शिवानी तोमर के प्रेम संबंधों की जानकारी सामने आने के बाद पूरी तरह से आगबबूला हो गया था। 6 मई को राजपाल की बेटी और अपने प्रेमी बरबाई गांव निवासी राधेश्याम तोमर के साथ भाग गई । पुलिस और प्रेमी जोडों के परिजनों ने दोनों की खोजबीन करते हुए अपने साथ ले आये।
राजपाल अपनी बेटी के इस रिश्ते से खुश नहीं था और उसने अपनी बेटी को बहुत समझाया, बेटी ने इसके बावजूद भी अपना निर्णय नहीं बदला। इसी गुस्से में आकर राजपाल ने बेटी और उसके प्रेमी की नृशंस हत्या कर शवों को चंबल नदी में फेंक दिया था। इसी मामले में अब प्रेमी जोडो का वीडियो वॉयरल हो रहा है, अनुमान है कि जारी वीडियो 6 से 11 मई के बीच का है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS