Chhatarpur: भाजपा प्रत्याशी प्रद्युमन सिंह लोधी की पत्नी का पैसे और साड़ी बाटने का VIDEO वायरल, FIR दर्ज

छतरपुर ; मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है। जिसको देखते हुए कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशी आज घर घर जाकर जनसंपर्क करेंगे और जनता से पार्टी के हित में मतदान की अपील करेंगे। इसी कड़ी में एक बड़ी खबर छतरपुर से सामने आ रही है। जहां भाजपा प्रत्याशी प्रद्युमन सिंह लोधी की पत्नी पर आचार संहिता का उल्लंघन करने के चलते एफआईआर दर्ज की गई। जानकारी के अनुसार प्रद्युमन सिंह लोधी की पत्नी प्रचार के दौरान लोगों को पैसे बाट रही थी। जिसका वीडियो वायरल होने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।
गुलगंज थाने में FIR दर्ज
बता दें कि प्रदेश में चुनाव होने में सिर्फ कुछ घंटों का समय बचा है। ऐसे में प्रत्याशी सहित उनके परिवार वाले भी घर घर जा कर लोगों से मतदान की अपील कर रहे है। इसी कड़ी में भाजपा प्रत्याशी प्रद्युमन सिंह लोधी की पत्नी के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन करने के चलते एफआईआर दर्ज की गई है। बता दें कि प्रद्युमन सिंह लोधी की पत्नी कार्तिक स्नान करने वाली कतकारियों को पैसे बाट रही थी। जिसका वीडियो वायरल होने के बाद उनके खिलाफ गुलगंज थाने में FIR दर्ज की गई है। सहायक रिटर्निंग ऑफिसर तहसीलदार आलोक जैन के मुताबिक भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह की पत्नी द्वारा ग्राम कायन के देव स्थान ग्वाल बाबा खंदिया में कार्तिक स्नान करने वाली महिलाओं को भेंट स्वरूप अन्य सामग्री के अलावा सौ-सौ रुपये ने नोट बांटने का वीडियो वायरल हुआ था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS