कांग्रेसी नेता का वीडियो वायरल, महिला तहसीलदार से कहा- 'बीजेपी की चमचागिरी मत करो, कहीं से भी खोदकर आपको वापस ले आएंगे'

रतलाम। एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कांग्रेसी नेता एक महिला तहसीलदार को धमकाते हुए दिखाई दे रहे हैं। कांग्रेसी नेता कहते हैं कि- 'अभी कांग्रेस का शासन नहीं है, बीजेपी का शासन है, इसलिए बीजेपी की चमचागिरी मत करो। कब तक रहेगा बीजेपी का शासन, अभी आपकी नौकरी 15 से 20 साल तक की पड़ी है। कहीं से भी खोदकर आपको वापस ले आएंगे। इतना सुनने के बाद तहसीलदार सन्न रह जाती हैं और कुछ नहीं बोल पाती।
यह वीडियो मध्यप्रदेश के रतलाम का बताया जा रहा है, जिसमें विधायक मनोज चावला के करीबी, आलोट के कांग्रेस नेता और आलोट नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष के प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह सोलंकी तहसीलदार किरण वरवड़े को उनके ही कार्यालय में खुलेआम धमकाते हुए नजर आ रहे हैं। वह तहसीलदार को धमकाते हैं इतना सुनने के बाद तहसीलदार खामोश जाती है और कुछ नहीं बोल पाती। अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और तहसीलदार इसके बारे में चुप्पी साध ली है।
जानकारी के अनुसार पिपलोदा के शुजापुर में गुलाब सिंह नामक व्यक्ति का एक खाली प्लाट है, जिस पर राजस्व विभाग के द्वारा मकान दर्शा दिया है। वह व्यक्ति लगातार तहसील के चक्कर काट रहा था और उसके पश्चात उसने जब देखा कि उसकी सुनवाई नहीं हो रही है तो कांग्रेस नेताओं से शिकायत की, जिसके बाद कल कांग्रेसी नेता तहसीलदार के पास पहुंचे और उन्हें धमकी दे डाली।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS