TIKAMGARH: MP में सरकारी स्कूलों की हालत बदहाल, झाड़ू और बर्तन के बाद टॉयलेट साफ करते छात्र का वीडियो वायरल

TIKAMGARH: MP में सरकारी स्कूलों की हालत बदहाल, झाड़ू और बर्तन के बाद टॉयलेट साफ करते छात्र का वीडियो वायरल
X
बता दें कि ये वायरल तस्वीर विकासखण्ड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली शासकीय माध्यमिक शाला बखतपुरा की है। जहां पर बच्चे से खाने की छुट्टी के दौरान शिक्षकों द्वारा गंदा टॉयलेट साफ़ करवाया जा रहा है।

पलेरा ; मध्य प्रदेश में शिक्षा का स्तर लगातार गिरता ही जा रहा है। आए दिन सरकारी स्कूलों की जमीनी हकीकत को उजागर करने वाले कोई सारे वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया मे अक्सर वायरल होती रहती है। ऐसे ही एक और हैरान करने वाली तस्वीर टीकमगढ़ के सरकारी स्कूल से सामने आई है। जहां स्कूलों में बच्चों से पढाई की जगह पर टॉयलेट साफ करवाया जा रहा है। तस्वीर में साफ़ देखा जा सकता है कि कैसे बच्चा हाथ में झाड़ू लेकर शौचालय साफ़ कर रहा है। इसी तरह की पहले भी कोई सारे मामले सामने आ चुके है। जहां पर बच्चे स्कूल में झाड़ू मरते और रोटी बनाने के साथ ही बर्तन साफ़ करते दिखाई दिए जा चुके है। लेकिन इसके बाद भी शिक्षा विभाग द्वारा मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। हालांकि वादा जरूर किया गया है कि मामले में कार्रवाई की जाएगी।

शासकीय माध्यमिक शाला बखतपुरा का मामला

बता दें कि ये वायरल तस्वीर विकासखण्ड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली शासकीय माध्यमिक शाला बखतपुरा की है। जहां पर बच्चे से खाने की छुट्टी के दौरान शिक्षकों द्वारा गंदा टॉयलेट साफ़ करवाया जा रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद बच्चों के अभिभावकों में जमकर आक्रोश देखा गया है। जिसके चलते बच्चों के माता पिता ने शिक्षा विभाग से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है ।

दोषियों पर कार्रवाई की मांग

इसके साथ ही भरे मंच से कोई बार शिवराज सरकार ने प्रदेश में बेहतर शिक्षा व्यवस्था के बड़े बड़े दावे किये है। लेकिन जमीनी स्तर में सच्चाई कुछ और ही है। वही इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब शिक्षा विभाग के अधिकारी जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई किए जाने की बात कह रहे हैं। अब देखना ये है कि विभाग दौरा कब तक इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story