MP NEW: शिवराज सरकार विधानसभा सचिवालय के कार्यभारित कर्मचारियों को करेगी नियमित, विधानसभा अध्यक्ष का बड़ा ऐलान

MP NEW: शिवराज सरकार विधानसभा सचिवालय के कार्यभारित कर्मचारियों को करेगी नियमित, विधानसभा अध्यक्ष का बड़ा ऐलान
X
मध्यप्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले है। जिसको लेकर मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज लगातार जनता को रिझाने के लिए एक से बड़ी एक सौगात दे रहे है। ताकि इस बार भी चुनाव में बहुमत हासिल कर सत्ता में वापसी कर सके। तो वही अब इसी कड़ी में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने भी विधानसभा सचिवालय में तीन दशक से काम कर रहे कार्यभारित कर्मचारियों को नियमित करने का ऐलान किया है।

भोपाल ;मध्यप्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले है। जिसको लेकर मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज लगातार जनता को रिझाने के लिए एक से बड़ी एक सौगात दे रहे है। ताकि इस बार भी चुनाव में बहुमत हासिल कर सत्ता में वापसी कर सके। तो वही अब इसी कड़ी में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने भी विधानसभा सचिवालय में तीन दशक से काम कर रहे कार्यभारित कर्मचारियों को नियमित करने का ऐलान किया है।

विधानसभा सचिवालय के कार्यभारित कर्मचारियों जल्द मिलेगी खुशखबरी

इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष गिरीश ने आगे कहा कि सचिवालय में 30 साल से 110 कार्यभारित कर्मचारी नियमित होने की प्रतीक्षा में थे। इनमें से कुछ तो सेवा करते - करते कार्यभारित के रूप में ही सेवानिवृत्त हो चुके हैं। कई साल से अपनी पीड़ा विभिन्न फोरम पर व्यक्त कर चुके हैं। आज मैं उनकी सालों पुरानी मांग को पूरा कर रहा हूं।

11 जुलाई से मानसून सत्र की होगी शुरुआत

इस के साथ ही मध्यप्रदेश विधानसभा का 5 दिवसीय मानसून सत्र कल से शुरू होने जा रहा हैं। मानसून सत्र में शिवराज सरकार वित्तीय वर्ष 2023-24 का पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी। 11 जुलाई से मानसून सत्र की शुरूआत हो रही है जो कि 15 जुलाई तक चलेगी । सरकार की ओर से पेश किया जाने वाला अनुपूरक बजट लगभग 25 हजार करोड़ रुपये का हो सकता है।

जानें किन विषयों पर लिया जाएगा बजट का फैसला

इस बजट में राज्य सरकार द्वारा लाडली बहना योजना, छात्रों के लिए ई-स्कूटी, किसान ब्याज माफी, आशा कार्यकर्ताओं के मूल वेतनमान वृद्धि जैसी अन्य योजनाओं के लिए अतिरिक्त प्रविधान किया जाना सुनिश्चत है। इसके लिए वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने विभागीय स्तर पर इसके लिए इस सप्ताह के अंदर दिए गए प्रस्तावों पर जरूरी निर्देश दिए हैें।

विधानसभा के आसपास धारा 144 लागू

विधानसभा के 5 किलोमीटर के दायरे में धारा 144 लागू की गई है। विधानसभा के आसपास धरना - प्रदर्शन बैन रहेगा। विधानसभा सत्र को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। मानसून सत्र 11 जुलाई से शुरू होकर 15 जुलाई तक चलेगा। भोपाल पुलिस कमिश्नर ने आदेश जारी करते हुए कहा कि विधानसभा के 5 किलोमीटर के दायरे में भारी वाहन भी प्रतिबंधित रहेंगे।

Tags

Next Story