Vidisha Crime : विदिशा में चौथी बार वन कर्मियों पर हमला, रेंजर का सिर फोड़ा

Vidisha Crime : विदिशा में चौथी बार वन कर्मियों पर हमला, रेंजर का सिर फोड़ा
X
विदिशा में वन भूमि से अतिक्रमण हटाने गई वन विभाग की टीम पर लोगों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया, जिसमें रेंजर सहित 9 वनकर्मी घायल हो गए। यह घटना पिछले साल भर के अंदर चौथी बार हुई है। शनिवार को वनविभाग की टीम शमशाबाद के ग्राम जीरापुर में वन विभाग की भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने के लिए गई हुई थी।

भोपाल। विदिशा में वन भूमि से अतिक्रमण हटाने गई वन विभाग की टीम पर लोगों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया, जिसमें रेंजर सहित 9 वनकर्मी घायल हो गए। यह घटना पिछले साल भर के अंदर चौथी बार हुई है। शनिवार को वनविभाग की टीम शमशाबाद के ग्राम जीरापुर में वन विभाग की भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने के लिए गई हुई थी। इस दौरान ये घटना घटी। दरअसल, वन विभाग की करीब 100 बीघा जमीन पर लोगों ने कब्जा कर लिया है। इसी जमीन से टीम कब्जा हटाने पहुंची थी। जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम जीरापुर का है।

वन विभाग की टीम अतिक्रमण हटाने गई

शमशाबाद के ग्राम जीरापुर डबरी के पास शनिवार को वन विभाग की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। इसी दौरान करीब 150 अतिक्रमणकारियों ने पत्थरों और डंडों से वन विभाग की पूरी टीम पर हमला बोल दिया। जिसमें रेंजर संगीता अमलतास के सिर में गंभीर चोटें आई है और साथी वनकर्मियों को डंडे मार कर घायल कर दिया। अतिक्रमणकारियों ने महिला वनकर्मियों के साथ भी झूमाझटकी की और उनकी वर्दी फाड़ दी। इस हमले में 9 लोग घायल हुए हैं और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। उनका उपचार करवाया जा रहा है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। शमशाबाद थाने में पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच में ले लिया है। बता दें कि, करमेडी बीट के डबरी जीरापुर गांव में आदिवासियों ने वन विभाग की 100 बीघा से ज्यादा जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है। अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने का कई बार वन विभाग ने नोटिस दिया, लेकिन वो अतिक्रमण नहीं हटा रहे थे। इसीलिए वन विभाग की टीम अतिक्रमण हटाने गई, तो पूरी टीम पर हमला हो गया। सभी घायलों का इलाज शमशाबाद के सरकारी स्वास्थ्य केंद में चल रहा है।

Tags

Next Story