Vidisha IT Raid:पूर्व सांसद के घर पर पड़ा आयकर विभाग का छापा , 6 घंटे से घर में ही है आयकर विभाग की टीम

विदिशा । मप्र के विदिशा से एक बड़ी खबर आ रही है । जहां पर समाजवादी पार्टी के नेता रहे राज्यसभा के पूर्व सदस्य चौधरी मुनव्वर सलीम के आवास पर छापा पड़ा है । यह छापा उनके डंडापुरा स्थित आवास पर बुधवार की सुबह आयकर विभाग की टीम के द्वारा छापा मारा गया है। अभी इस आवास पर उनका परिवार रहता है ।
बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम आज सुबह करीब साढ़े पांच बजे चौधरी सलीम के डंडापुरा स्थित आवास परिसर में पहुंची । जहां पर राज्यसभा के पूर्व सदस्य का बेटों और दो भाइयों के घर है । जिसके बाद पुलिस ने वहां पर कागजादों और दस्तावेजों की जांच करना शुरू कर दिया । बताया जा रहा है कि 30 अधिकारियों की टीम 5 गाड़ियों में छापा मारने पहुंची थी । जिसके बाद अभी 6 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस की टीम आवास के अंदर जांच ही कर रही है और बाहर वालों का आवास परिषर में प्रवेश भी बंद किया गया है ।
आप को बता दे कि आजमखान के खास माने जाने वाले चौधरी मुनव्वर सलीम 2012 में उत्तर प्रदेश से लोकसभा सांसद रहे है और उनका निधन वर्ष 2019 में 66 वर्ष की उम्र में किडनी और लीवर सहित अन्य बीमारियों के चलते हो गया था ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS