Ganeshotsava : दिग्गजों के सिर पर विघ्नहर्ता, शिवराज, नरोत्तम ढोल-नगाड़ों के साथ पहुंचे

भोपाल। गणेश उत्सव की धूम हर जगह दिखाई दे रही है। आज से सभी लोग अपने घरों में, झांकियों में गजानन की प्रतिमा स्थापित कर रहे हैं। पूरा देश गणेश के नारों से सराबोर हो गया है। जगह-जगह पर गणेश के जयकारे और उत्सव की खुशहाली दिखाई दे रही है। सड़कों के किनारे कई दुकानों नें गणेश की प्रतिमाऐं रखी हैं जिन्हें घर-घर पूजने के लिए लोग ले जा रहे हैं। प्रदेश की बड़ी-बड़ी हस्तियां भी आज गणेश प्रतिमा को सत्कार के साथ ले जाते देखी जा रही है।
ढोल-नगाड़ों के साथ सीएम ने ली प्रतिमा
प्रदेश के सीएम शिवराज आज परिवार के साथ प्रतिमा लेने प्लेटिनम प्लाजा के पास स्थित मूर्तिकारों के पंडाल पहुंचे। यहां ढोल-नगाड़ों के साथ उन्होंने प्रतिमा ली है। गणेश प्रतिमा को लेकर वे अपने आवास पहुंचे जहां गजानन प्रतिमा की स्थापना की गई है। इस अवसर पर उनहोंने प्रदेशवासियों को गणेश चतुर्थी की बधाई देते हुए कहा है कि विघ्न विनाशक, संकट हर्ता सभी के संकट हरें। सुख और शांति कृपा सब पर अनवरत बरसती रहे, सब निरोग हों, सबका मंगल एवं कल्याण हो, यही कामना करता हूं।
नरोत्तम ने सिर पर रखे गणेश
इसी अवसर पर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी गणेश जी की प्रतिमा लेने माता मंदिर पहुंचे। नरोत्तम मिश्रा ने यहां मिट्टी से बनी भगवान गणेश की प्रतिमा ली है। वे प्रतिमा को अपने सिर पर रखकर घर ले गए हैं। मिश्रा ने इस संबंध में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है और लिखा है कि समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को देवताओं में प्रथम पूज्य, माता पार्वती के प्रिय पुत्र श्री गणेश जी के जन्मोत्सव गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। शुभकर्ता, भगवान श्री गणेश आप सभी को सुख, शांति, समृद्धि व आरोग्य का आशीष प्रदान करें। इस पावन अवसर पर विघ्नहर्ता, रिद्धि-सिद्धि के दाता गजानन घर पधारे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS