Vijayvargiya in Pandhana : जन आशीर्वाद यात्रा... पंधाना पहुंचे विजयवर्गीय, की मीडिया से बात

रिपोर्ट प्रवीण दुबे
खण्डवा। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने पंधाना पहुंचे। इसके पूर्व उन्होंने श्री दादाजी धूनीवाले दरबार पहुंचकर पूजन भी किया। पूजा के बाद वे पंधाना के लिए रवाना हो गए। इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बातचीत भी की। उन्होंने जी-20 के संदर्भ में भी अपनी बात रखी है। साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल चुनाव और सनातन परंपरा पर भी अपने शब्द रखे हैं।
विपक्षी दलों पर साधा निशाना
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कांग्रेस और विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा। भारत जी 20 की अध्यक्षता कर रहा है यह गौरव की बात है। हम दुनिया की बड़ी हस्तियों की मेजबानी कर रहे हैं। हमारे यहां कहते हैं 'मेहमां जो हमारा होता है वह जान से प्यारा होता है' हम सबका स्वागत कर रहे हैं। विपक्षी दलों पर विजयवर्गीय ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस स्टेज पर हैं। मुझे नहीं लगता कोई भी विपक्ष का नेता उनके घुटने तक भी लगता होगा। भले ही कितना बड़ा एलायंस बना ले, ये सारे एलायंस राज्यों में पीटे हुए हैं। उन्होंने अनुमानतः कहा है कि लोकसभा में पीएम मोदी 350 से ज्यादा सीट जीतेंगे। उन्होंने बंगाल में हुए चुनाव के सवाल पर कहा कि पश्चिम बंगाल में चुनाव के नाम पर नाटक होते हैं, गुंडागर्दी,दादागिरी,बमबारी होती है। वहां के परिणामों से आकलन नहीं किया जा सकता।
सनातन पर बयान
उदयनिधि और पी राजा के सनातन पर दिए बयान पर उन्होंने कहा कि यहां मुगल आए, अंग्रेज आए पर कोई सनातन परंपरा को खत्म नहीं कर पाया। सनातन परंपरा को नष्ट करने वाले खुद खत्म हो गए। मध्यप्रदेश में पहले नारा था "फिर भाजपा फिर शिवराज" इन नारों से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को हटाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा आवश्यकतानुसार नारों का गठन होता है। सीएम चौहान के ही नेतृत्व में प्रदेश में चुनाव लड़ेंगे। साथ ही वे सरकार बनने पर मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर बोले 'मैं इतना बड़ा नेता नहीं यह बता सकूं'। विजयवर्गीय ने पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा आदिवासी यात्रा निकाले जाने के सवाल पर कहा उन्हें सिर फोड़ो यात्रा निकालना चाहिए। कांग्रेस की हालत खराब है, 15 महीने की सरकार में उन्होंने वादे पूरे किए नहीं उन्हें माथा पीटो यात्रा निकाल जनता से माफी मांगना चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS