आज से गांव की सरकार के नतीजे: निर्वाचित जनपद पंचायत सदस्यों, पंच, सरपंचों को मिलेंगे प्रमाण पत्र, कल जिला पंचायत सदस्यों की बारी

भोपाल। मध्यप्रदेश के गांवों में किसकी सरकार होगी, मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसके नतीजे घोषित होना आज से प्रारंभ हो रहे हैं। गुरुवार को पहले दिन सुबह 10.30 बजे से सारणीकरण का काम शुरू हो गया है। भोपाल में ओल्ड कैंपियन स्कूल में जिला के हुजूर क्षेत्र के पंच, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्यों के मत का सारणीकरण होगा। हुजूर एसडीएम आकाश श्रीवास्तव पंच, सरपंच और जनपद के विजेता सदस्य को प्रमाणपत्र देंगे । बैरसिया में एसडीएम आदित्य जैन इस काम को करेंगे। प्रदेश के अन्य जिलों के साथ भोपाल में कलेक्टर अविनाश लवानिया कल जिला पंचायत के विजेता सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरित करेंगे।
तीन चरण में निबटे चुनाव के लिए सारणीकरण
मध्यप्रदेश में 3 चरण में निपटे पंचायत चुनाव के लिए टैबुलाइजेशन (सारणीकरण) और रिजल्ट की घोषणा आज होगी। प्रदेश की कुल 313 जनपद और 23 हजार 12 ग्राम पंचायतों में पंच, सरपंच और जनपद सदस्यों के नाम घोषित किए जाएंगे। वहीं, 52 जिला पंचायतों में सदस्यों की तस्वीर भी साफ हो जाएगी। दो जिले भिंड-मुरैना में काउंटिंग पूरी नहीं होने से तस्वीर साफ नहीं हुई है। प्रदेश में 25 जून, 1 जुलाई और 8 जुलाई को वोटिंग के बाद काउंटिंग हो चुकी है। शुरुआती रुझान सामने भी आ चुके हैं, लेकिन जीतने-हारने वालों की घोषणा आधिकारिक रूप से 14 और 15 जुलाई को ही होगी। काउंटिंग और ब्लॉक स्तर पर वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है।
जिला पंचायतों में कांटे का मुकाबला
मध्यप्रदेश के रुझानों से पता चलता है कि जिला पंचायत बोर्ड में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे के मुकाबले के आसार हैं। सत्ता में होने के कारण भाजपा भारी है लेकिन कांग्रेस ज्यादातर जिलों में मुकाबले में है। प्रदेश में कई जिलों में बड़ा उलटफेर होने की संभावना है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS