mp illegal liquor smuggling : ग्रामीणों ने अवैध शराब से भरे वाहन को सूचना दे कर पकड़वाया, नहीं थम रहा अवैध कारोबार

mp illegal liquor smuggling : ग्रामीणों ने अवैध शराब से भरे वाहन को सूचना दे कर पकड़वाया, नहीं थम रहा अवैध कारोबार
X
भोपाल संभाग के ग्रामीण क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आये दिन हो रही पुलिस कार्रवाई के बावजूद भी अवैध शराब के तस्करों द्वारा धड़ल्ले से ग्रामीण क्षेत्र में सप्लाई की जा रही है। बुधवार को भी अवैध शराब की खेप फिर से ग्रामीणों ने पकड़ी।

भोपाल । भोपाल (bhopal) संभाग के ग्रामीण क्षेत्र (villages area) में अवैध शराब (illegal liquor) का कारोबार (businnes) रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आये दिन हो रही पुलिस (police) कार्रवाई के बावजूद भी अवैध शराब के तस्करों द्वारा धड़ल्ले से ग्रामीण क्षेत्र में सप्लाई की जा रही है। बुधवार को भी अवैध शराब की खेप फिर से ग्रामीणों ने पकड़ी।

अवैध शराब से लोड हुई चार पहिया वाहन खजूरी सड़क क्षेत्र के फंदा इलाके से सप्लाई होने के लिए ले जायी जा रही थी जिसकी भनक स्थानीय ग्रामीणों को लगी और ग्रामीणों ने ही एकत्रित हो कर वाहन को रूकवाते हुए अवैध शराब की खेप और वाहन चालक के संबंध में जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने वाहन सहित शराब की पेटियां जब्त करते हुई कार्रवाई शुरू कर दी है।

आरोपी तस्कर की मिली जानकारी

भोपाल शहर के खजूरी सड़क क्षेत्र से ग्रामीण क्षेत्र में शराब से भरी गाड़ी और वाहन चालक द्वारा ले जायी जा रही थी। पुलिस ने मामले में आरोपियों और संबंधित वाहना को कब्जे में ले लिया है। ग्रामीणों सूत्रों के अनुसार बैरागढ़ निवासी अवैध शराब का व्यापार करने वाले आरोपी किशन आसुदानी उर्फ खग्गु क्षेत्र में शराब की तस्करी करता है।

आरोपी खगगू पिछले कुछ सालों से लगातार इस कारोबार में लिप्त है। सूत्रों के अनुसार पुलिस और आबकारी विभाग की अनदेखी के कारण वह बेखौफ हो कर अवैध शराब की सप्लाई करता है। ग्रामीण क्षेत्र के ढाबे एवं रेस्टोरेंट में अवैध शराब की तस्करी की जाती है। मामले में कई बार ग्रामीणों ने थाने में शिकायत की है इसके बावजूद ऐसी घटना नहीं रोकी जा सकी है।

Tags

Next Story