नदी में लाशों के दिखने से ग्रामीण परेशान, कोरोना संक्रमितों के शव होने की आशंका

पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में रुंझ नदी में अचानक करीब आधा दर्जन लाशें दिखने से ग्रामीणों में भय का माहौल निर्मित है। इस डर से लोग नदी के पानी में जानवरो को पिलाने एवं अन्य कार्यों के लिए नहीं भेज रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत सचिव, सरपंच व जिम्मेदार अधिकारियों से की गई है लेकिन उन्होंने इस ओर ध्यान नहीं दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची।
ज्ञातव्य हो कि रुंझ नदी पन्ना के पहाड़ों से होकर निकलती है और पांडे पुरवा, आरामगंज, भुंडा, भसूडा, हरदी, नयागांव होते हुए उत्तर प्रदेश के बड़ेछा में यह दूसरी नदी में विलय हो जाती है। ग्रामीणों के मुताबिक तीन-चार दिनों से वे देख रहे थे कि ग्राम पंचायत नन्दनपुर के पास गांव से लगी हुई रुंझ नदी में लगभग आधा दर्जन शव पानी में पड़े हैं, जिससे गांव में भय का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि इसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत सचिव, सरपंच व जिम्मेदार अधिकारियों से की गई है लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।
उक्त ग्राम नन्दनपुर धरमपुर थाने एवं धरमपुर राजस्व मंडल के अंतर्गत आता है। ग्रामीणों में ऐसी शंका है कि गांव में कोरोना के संक्रमण से मरने वाले मरीजों को दाह न देकर नदी में प्रवाह कर दिया गया है और ये लाशें यहां पर बहकर नन्दनपुर गांव के किनारे आ गये हैं। अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि यह लाशें कोरोना के संक्रमण से मरने वालों की है या स्वाभाविक मौतों से मरने वालों की है। लेकिन इनके मरने का कारण कुछ भी हो नंदनपुर के गांव के पास नदी में करीब आधा दर्जन लाशें पानी में लावारिस लाशें पड़े होने के कारण ग्रामीणों में भय व्याप्त है।
ग्रामीणों की शिकायत के बाद पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची और लाशों को निकाल कर नदी किनारे रख दिया गया है। आशंका जताई जा रही है कि अभी भी कुछ लाशें वहां मौजूद हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS