MP NEWS; बुरहानपुर के बाद इस गांव के ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, लगाए " रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे'

MP NEWS; बुरहानपुर के बाद इस गांव के ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, लगाए  रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे
X

नरसिंहपुर: मध्य प्रदेश में नवंबर माह में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है। जिसको लेकर कांग्रेस, बीजेपी के साथ साथ चुनाव आयोग ने भी तैयारियां तेज कर दी है। ताकि एक बार फिर जीत हासिल कर प्रदेश में राज कर सके। तो वही दूसरी तरफ जनता भी समय की गंभीरता को समझते हुए सरकार पर दबाव बनाने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही है। इसी कड़ी में अब नरसिंहपुर के ग्रामीणों ने भी रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाए हुए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

मूलभूत सुविधाओं नहीं मिलने से ग्रामीण परेशान

बता दें कि लंबे समय से ग्रामीणों सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं नहीं मिलने से परेशान है।जिसको लेकर ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों का दरवाजा खटखटाया और मदद की गुहार लगाई लेकिन कोई मदद नहीं दी गई। साथ ही अपनी इस परेशानी से पीएम मोदी को पत्र लिखकर अवगत करवाया है। लेकिन इसके बाद भी ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। जिसके चलते ग्रामीणों को यह कदम उठाना पड़ा है। बता दें कि ये आंदोलन नरसिंहपुर जिले के साईखेड़ा गांव में खोला गया है।

एक दर्जन गांव के लोगों रोज समस्या से जूझते है

ग्रामीणों के अनुसार, साईखेड़ा से लगे हुए करीब एक दर्जन ग्रामीण बदहाल सड़क को लेकर बेहद परेशान हैं। उनका कहना है कि तुमड़ा, महेश्वर, मुवार, सिरसिरी, संदूक, संसारखेड़ा सहित करीब एक दर्जन गांव के लोगों का इस सड़क से आना-जाना होता है। बीते कई सालों से सड़क की हालत ऐसी हो गई है कि गड्ढों में सड़क है या सड़क में गड्ढा यह कहना बेहद मुश्किल हो गया है। इस सड़क से अगर एंबुलेंस में किसी मरीज को ले जाया जाए, तो वह अस्पताल पहुंचाने की जगह रास्ते में ही दम तोड़ देगा। जो महिलाएं गर्भवती हैं और उन्हें अस्पताल की जरूरत होती है तो उनका भी इस सड़क से ले जाना भगवान भरोसे ही होता है।

चुनाव बहिष्कार की दी चेतवानी दी चेतवानी

ग्रामीणों का कहना है कि अगर सड़क बेहतर नहीं होती या फिर हम्हे जल्द से जल्दसुविधा नहीं मिलती है तो सभी ग्रामीण द्वारा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा। इसके साथ ही ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का संकल्प लेकर धरने पर बैठ गए है। बता दें कि इसके पहले बुरहानपुर के ग्रामीणों ने भी खराब सड़कों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला था। अब देखना ये है कि इस आंदोलन का सरकार पर कितना असर पड़ता है।

Tags

Next Story