ग्रामीण मिलकर बनायें अपने गांव का मास्टर प्लान : मुख्यमंत्री चौहान

भोपाल। मुख्यमंत्री ( Chief minister ) शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj singh chauhan ) ने मध्यप्रदेश ( m.p.) को आदर्श राज्य बनाने के लिए ग्रामीणों का आव्हान करते हुए कहा कि सभी एक दिन गांव में बैठकर गांव का मास्टर प्लान ( master plan) बनायें। राज्य सरकार उसी अनुरूप विकास की योजनाएं बनाएगी। मुख्यमंत्री चौहान रविवार को सीहोर ( sehore) जिले के शाहगंज (sahganj) में 36 करोड़ 21 लाख के विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण और भूमि-पूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के 797 हितग्राहियों के खाते में प्रथम किस्त की राशि 7 करोड़ 97 लाख रुपए भी अंतरित की। साथ ही विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं में हितलाभ वितरित किये। मुख्यमंत्री चौहान ने शाहगंज में हुए विकास कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी मंशा है कि प्रदेश के हर क्षेत्र में इसी तरह से व्यवस्थित विकास हो। मुख्यमंत्री ने खातेगांव से बाड़ी मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने, करीब एक दर्जन गांवों को जोड़ने वाले बमोरी से शाहगंज तक नवीन मार्ग बनाने और शाहगंज अस्पताल में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने की घोषणा की।
सर्वे कराकर देंगे मालिकाना हक
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि स्वामित्व योजना में सर्वे करवाकर सभी को उनके आवास का मालिकाना हक दिया जाएगा। आवास प्लस सर्वे के आधार पर भी सभी को पक्के मकान दिए जाएंगे। विकास ही नहीं शिक्षा और रोजगार भी सरकार की प्राथमिकता में है। अब प्रदेश में हर माह रोजगार मेले लगाकर प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, पथ विक्रेता योजना और ग्रामीण आजीविका मिशन में बड़ी संख्या में रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने जन-प्रतिनिधियों से अपील की कि वे मेधावी बच्चों को आगे लायें, जिससे गरीब परिवार का कोई बच्चा उच्च शिक्षा से वंचित नहीं हो।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS