6 लोगों ने की दो छात्रों की पिटाई, वीडियो वायरल होने पर मामला पहुंचा थाने

6 लोगों ने की दो छात्रों की पिटाई, वीडियो वायरल होने पर मामला पहुंचा थाने
X
एक माह पूर्व दो युवकों के साथ की थी मारपीट, छात्र की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल। पढ़िए पूरी खबर-

टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में छात्र के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। यह छात्र पीजी कॉलेज में किसी काम से अपने दोस्त के साथ आया था, लेकिन उसके गांव का एक अन्य दोस्त उसे बैकुंठी के पास ले गया, जहां 6 युवकों ने छात्र और उसके दोस्त के साथ जमकर मारपीट कर दी थी। फ़िलहाल इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है।

मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है। मारपीट का मामला एक माह पुराना बताया जा रहा है, लेकिन जब इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पीड़ित छात्रों ने कोतवाली पहुंच कर मामले की शिकायत की तो कोतवाली पुलिस ने 6 आरोपियों पर मारपीट सहित एससी, एसटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

पीड़ित छात्र इतने डरे सहमे थे कि उन्होंने एक माह से इस मामले की शिकायत किसी से नहीं की, जब इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब कही जाकर छात्रों ने इसकी शिकायत पुलिस में की है।

Tags

Next Story