MP News : बिजली के लिए परेशान ग्रामीणों ने लाइनमैन को बनाया बंधक, पुलिस की समझाइश पर छोड़ा

MP News : बिजली के लिए परेशान ग्रामीणों ने लाइनमैन को बनाया बंधक, पुलिस की समझाइश पर छोड़ा
X
चुनावों के साथ ही पार्टियों ने बिजली पानी न जाने कितने ही वादे किये। ऐसे ही वादे पहले भी कई तबार किए जा चुके हैं। लेकिन जिले के अमिलिया गांव में इस बात का खास असर नहीं दिखता है।

मैहर। चुनावों के साथ ही पार्टियों ने बिजली पानी न जाने कितने ही वादे किये। ऐसे ही वादे पहले भी कई तबार किए जा चुके हैं। लेकिन जिले के अमिलिया गांव में इस बात का खास असर नहीं दिखता है। क्योंकि यहां पिछले तीन महीनों से बिजली ही नहीं थी। ट्रांसफॉर्मर तो थे लेकिन वे सभी खराब पड़े थे। बार-बार शिकायत किए जाने के बाद भी कोई इस ओर ध्यान नहीं दे रहा था। आज जब इस गांव में लाइनमैन आए तो नाराज़ ग्रामीणों ने उन्हें बंधक बना लिया था। हालांकि उन्हें ग्रामीणों द्वारा कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया है। साथ ही पुलिस की समझाइश के बाद उन्हें मुक्त भी कर दिया गया है।

ग्रामीणों का इस बात को लेकर कहना है कि अमिलिया गांव में बिजली समस्या लंबे अरसे से चल रही है। अभी खेती का समय है बिजली न होने के कारण खेतों में पानी फेरने में दिक्कत आ रही है। इसस उनकी फसलों को भी नुकसान पहुंच रहा है। बिजली विभाग में इस समस्या को लेकर कई बार आवेदन भी दिए गए। लेकिन फिर भी उनकी समस्या का किसी के द्वारा समाधान नहीं किया गया। तीन महीने से वे इस समस्या से जूझ रहे हैं। इस कारण आज जब लाइनमैन और सहायक लाइनमैन गांव में आए और बिना समाधान किए ही जाने लगे तो गांव वालों ने उन्हें बंधक बना लिया। लाइनमैन द्वारा पुलिस को इस बात की सूचना दिए जाने के बाद बदेरा पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाइश दी गई। ग्रामीणों ने पुलिस की बात मान कर दोनों को छोड़ दिया। हालांकि इस मामले में जानकारी यह भी मिल रही है कि ग्रामीणों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है, लेकिन अब तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।

Tags

Next Story