खजुराहो में RBI के नियमें का उल्लंघन, जानें पूरा मामला

खजुराहो में RBI के नियमें का उल्लंघन, जानें पूरा मामला
X
विश्व विख्यात पर्यटन नगरी खजुराहो में एक होटल द्वारा RBI के नियमों का उल्लंघन किया गया है। मामला खजुराहो की होटल चंदेला का बताया जा रहा है ।

खजुराहो। विश्व विख्यात पर्यटन नगरी खजुराहो में एक होटल द्वारा RBI के नियमों का उल्लंघन किया गया है। मामला खजुराहो की होटल चंदेला का बताया जा रहा है । यहां सफर करने आए सैलानी से दो हजार रुपए का नोट लेने से मना किया जा रहा था। इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी स समय शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


जानकारी के लिए आपको बता दें, भारतीय रिजर्व बैंक ने दो हजार के नोट को सितंबर 2023 के बाद चलन से बाहर करने की घोषणा की थी। तब तक चलन में जितने भी दो हजार के नोट हैं उन सभी को भारत की वैध मुद्रा माना जाएगा।


इसके बावजूद होटल चंदेला ने पर्यटन के लिए आए हुए लोगों से दो हजार रुपए के नोट लेने को मना कर दिया। इस घटना के वारल वीडियो में होटल कर्मियों को दो हजार का नोट लेने से मना करते हुए साफ देखा जा सकता है। वीडियो में होटल कर्मचारी आरबीआई के नियमों का उल्लंघन करते देखे जा करते हैं।




Tags

Next Story