VIP Road 02 : अब भोपाल के बड़े तालाब के बीच निकलेगी आठ लन चौंड़ी सड़क

VIP Road 02 : अब भोपाल के बड़े तालाब के बीच निकलेगी आठ लन चौंड़ी सड़क
X

VIP Road 02 : राजधानी भोपाल के बड़े तालाब के बीच से अब 08 लेन चौड़ी सड़क निकालने की तैयारी की जा रही है। यह सड़क वीआईपी रोड़ के समानांतर रहेगी। यह सड़क राजा भोज की मूर्ति के पीछे से निकाली जाएगी। जो सीधा खानूगांव तक बनेगी। सड़क बनाने को लेकर मप्र रोड डेवलपमेंट कॉर्पाेरेशन ने सड़क का ले आउट तैयार कर लिया है। वही मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली समिति भी इसे मंजूरी दे चुकी है। अब यह कैबिनेट में जाएगा।

बता दें कि बनने वाली यह सड़क कमला पार्क से शुरू होगी जो केबल स्टे ब्रिज तक जाएगी। इसके बाद एक रोटरी बनाया जाएगा जहां से वीआईपी रोड के समानांतर सड़क बनेगी जो खानूगांव तक जाएगी। सड़क मौजूदा वीआईपी रोड के लेवल पर बनाई जाएगी। इसके बाद सड़क दो हिस्सों में हो जाएगी। कुल सड़क का निर्माण 8 किमी रहेगा, जिसमें से 6 किमी सड़क तालाब के अंदर रहेगी।

सड़क बनाने में हर 250 मीटर पर एक पिलर होगा। कुल 24 पिलरों पर यह सड़क बनेगी। हालंाकि सड़क बनाने के लिए पर्यावरण मंत्रालय व स्टेट वेटलैंड अथॉरिटी से अनुमति लेनी होगी जोकि मुश्किल है। इसके अलावा तालाब के एफटीएल से 50 मीटर दूरी तक निर्माण पहले से प्रतिबंधित है। अभी फिलहाल प्रोजक्ट को कैबिनेट की मंजूरी मिलाना है, इसके बाद सभी अनुमतियों के बाद ही सड़क का निर्माण संभव है।

Tags

Next Story