Viral Video : पूर्व सरपंच ने नवनिर्वाचित सरपंच पर किया हमला, पंचायत की टीम को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, देखें वीडियो

Viral Video : पूर्व सरपंच ने नवनिर्वाचित सरपंच पर किया हमला, पंचायत की टीम को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, देखें वीडियो
X
मध्य प्रदेश के आदिवासी जिला मंडला से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है इस वीडियो में लोग पंचायत की टीम पर हमला करते हुए दिख रहे हैं।

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के आदिवासी जिला मंडला के नैनपुर तहसील में अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही करने के लिए पहुंची पंचायत टीम पर हमला किया गया। ये हमला पूर्व उपसरपंच और उनके साथियों ने किया था। उन्होंने लाठी रॉड से हमला करते हुए पंचायत (Panchayat) टीम को भरे बाजार में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। जब पंचायत की टीम पर ये हमला किया गया उस दौरान वहां पर पुलिस भी मौजूद थी। पुलिस ने पूर्व उपसरपंच और उनके साथियों को रोकने की बहुत कोशिश की। लेकिन किसी ने उनकी कोई बात नहीं मानी। हालांकि अब दोनो पक्षो के लिखित शिकायत करने के बाद पिंडरई पुलिस जांच में आगे की कार्यवाही में लग गई है।

वर्तमान में नवनिर्वाचित पंचायत के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि पूर्व सरपंच और उपसरपंच ने अपने पद पर रहते हुए अपने कार्यकाल में बनाए गए गई पैसेंजर वेटिंग रूम में अवैध दुकानों का निर्माण कर लिया है। इसके बाद नवनिर्वाचित सरपंच ने उन्हें नोटिस भी दिया। लेकिन नोटिस मिलने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया। तब जाकर रविवार को सरपंच ने पुलिस और राजस्व टीम के साथ अतिक्रमण हटाने पर कार्यवाही की।

लेकिन इसी दौरान पूर्व सरपंच और उनके साथियों ने सरेआम नव निर्वाचित सरपंच को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। उस समय मौके पर पिंडरई पुलिस और राजस्व के अधिकारियों ने पूर्व सरपंच और उनके साथियों को समझाने का प्रयास भी किया। लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ और असर बेनतीजा निकला। ये सब देखते हुए पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस बल बुलवाया और मामले को शांत करवाया गया। इसके बाद दोनों पक्षों को चौकी पर बुलाया गया और दोनों पक्षों की बात सुनी गयी।

पिंडरई के रहने वाले एक निवासी देवेंद्र जैन ने पूर्व सरपंच और उपसरपंच पर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उन लोगों ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए करोड़ो रूपये के घोटाले जमीन-दुकान बेचने के मामले में किये है। जिसकी शिकायत कई बार तहसीलदार,एसडीएम और मंडला कलेक्टर को भी जा चुकी है। लेकिन इसके बावजूद भी उन पर किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं हुई। वहीं अब जब नई पंचायत टीम ने पूर्व सरपंच और उपसरपंच के काले कारनामे सबके सामने उजागर करने शुरू कर दिए तो उनके साथ मारपीट और उन पर हमला किया जा रहा है।

Tags

Next Story