Viral Video: टक्कर लगने पर महिला ने अपने साथी गुंडों को बुलाया, फिर लोहे से हमला कर ऑटो ड्राइवर को किया अधमरा, दो गिरफ्तार

Viral Video: मध्य प्रदेश के जबलपुर में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक वीडियो सामने आया है। एक गरीब ऑटो चालक को अकेला देख महिला अपनी दबंगई पर उतर आई। एक ऑटो और स्कूटी की टक्कर होने के बाद स्कूटी महिला ने तुरंत अपने गुंडो को बुला लिया।
फिर क्या था महिला के इशारे पर गुंडो ने ऑटो चालक को दबोच कर जमकर पिटाई करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं घटनास्थल पर सामने के दुकान पर रखे लोहे के रोड से लगातार पीटता रहा। गुंडो के मार से ऑटो चालक मौके पर बेहोश हो गया, बावजूद गुंडो के हाथ नहीं रुके।
यह घटना जबलपुर के अधारतला थाने के शोभापुर की है। बताया जा रहा है कि एक ऑटो की स्कूटी से टक्कर हो गई थी। यह देख महिला भड़क उठी और अपनी दबंगई करने पर उतर आई। महिला ने तुरंत कुछ लोगों को फोन करके बुलाया और उन्हें ऑटो ड्राइवर को जमकर पीटने को कहा।
JABALPUR : an auto driver was brut. assaulted in MP, Jabalpur's shobhapur area after his vehicle hit a scooter.
— Jaspreet Kaur (@jaspreetsays) October 12, 2020
They took him on motorcycle,don't know if he's alive or not.
Strict action should be taken! @Rajput_Ramesh @rohit_chahal @TajinderBagga @jabalpurpolice @ChouhanShivraj pic.twitter.com/3jma5IjzyO
महिला के इशारे पर गुंडो ने तब तक ऑटो चालक को पीटता रहा, जब तक चालक बेहोश नहीं हो गया। हालांकि बेहोशी के हालात में भी गुंडो ने लात घूंसे मारते रहे। इस दौरान स्थानीय लोग तमाशबीन बनकर पूरी घटना का लुत्फ उठाते रहे, लेकिन एक बेगुनाह को बचाने के लिए कोई सामने नहीं आया।
हालांकि किसी ने इस घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिला पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार को हुई है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली है। फिलहाल सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। अब तक इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS