शिवराज सरकार की वर्चुअल गोपनीय मीटिंग सुबह, लीकेज रोकने का तगड़ा बंदोबस्त

भोपाल। कोरोना संक्रमण के कारण मध्यप्रदेश में पहली बार 28 जुलाई मंगलवार को सुबह 11 बजे से वर्चुअल कैबिनेट मीटिंग होगी। इस कैबिनेट मीटिंग में मंत्रिमंडल के सभी सदस्य कहीं से भी वीडियो कांफ्रेंसिंग (वीसी) के जरिए शामिल हो सकेंगे। इस संबंध में सभी मंत्रियों को जानकारी दे दी गई है। उनसे कहा गया है कि निर्धारित समय पर सभी मंत्री अनिवार्य रूप से इस मीटिंग में शामिल होंगे। मंत्रियों को एजेंडे की जानकारी कुछ वक्त पहले ऑनलाइन दी जाएगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना संक्रमित होने का असर कैबिनेट की बैठक पर भी पड़ा है। वे एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं। उनके अलावा मंत्री अरविंद भदौरिया भी कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से अस्पताल में भर्ती हैं। उनके साथ ही कई आईएएस अधिकारियों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। इसे देखते हुए सरकार ने प्रत्येक मंगलवार को होने वाली कैबिनेट मीटिंग को वर्चुअल आधार पर करने का निर्णय लिया गया है। इस मीटिंग में चंबल एक्सप्रेस वे का प्रजेंटेशन होगा। इसके अलावा अन्य मुद्दों पर भी निर्णय लिया जाएगा। कैबिनेट मीटिंग का एजेंडा देर शाम तक जारी नहीं किया गया। एजेंडे की प्रति चूंकि मंत्रियों के पास भेजी जाती है। अभी कुछ को छोड़कर ज्यादातर मंत्री अपने-अपने क्षेत्रों में हैं। उन्हें वहीं से बैठक में शामिल होने को कहा गया है।
सुबह 9.30 बजे होगा ट्रायल रन
वर्चुअल कैबिनेट मीटिंग के संबंध में मंगलवार को ही सुबह 9.30 बजे ट्रायल रन होगा। मंत्रियों से कहा गया है कि वे इसके वेब लिंक की साफ्ट कॉपी संबंधित लोगों से प्राप्त करें। वर्चुअल कैबिनेट पूरी तरह से गोपनीय होगा। मीटिंग के संबंध में लीकेज की संभावना नहीं के बराबर होगी। यह भारत सरकार के डेडिकेटेड नेटवर्क पर एनआईसी से ऑपरेट होगा। यह जूम ऐप की तरह ही काम करता है, पर फर्क यह है कि यह पब्लिकली न होकर एनआईसी की ओर से तैयार साफ्टवेयर पर चलेगा। कैबिनेट पूरी तरह से गोपनीय होगी। संबंधित अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे भी वर्चुअल तरीके से इस मीटिंग में शामिल हो। संबंधित विषयों पर प्रजेंटेशन भी उसी तरीके से हो सकेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS