50 साल पुराने ओवर ब्रिज की मरम्मत पूरी, विश्वास सारंग ने किया लोकार्पण, दोबारा दौड़ेगी गाड़ियां

50 साल पुराने ओवर ब्रिज की मरम्मत पूरी, विश्वास सारंग ने किया लोकार्पण, दोबारा दौड़ेगी गाड़ियां
X
भारत टॉकीज ओवर ब्रिज पर यातायात दोबारा फिर से शुरू हो जाएगा। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने ब्रिज का निरिक्षण किया । इस दौरान सारंग बोले ब्रिज 1972 में बना था, ब्रिज के बैरिंग पूरी तरह से समाप्त हो गए थे, हमने विगत दिनों इंस्पेक्शन करके ब्रिज की मरम्मत का मसौदा तैयार किया था।

भोपाल : मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सांरग ने आज सुबह 8 बजे ने ब्रिज का लोकार्पण किया। बता दें कि करीब 6 महीने बाद भोपाल की बड़ी आबादी को सीधे रेलवे स्टेशन से जोड़ने वाले भारत टॉकीज ओवर ब्रिज पर यातायात दोबारा फिर से शुरू हो जाएगा। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने ब्रिज का निरिक्षण किया । इस दौरान सारंग बोले ब्रिज 1972 में बना था, ब्रिज के बैरिंग पूरी तरह से समाप्त हो गए थे, हमने विगत दिनों इंस्पेक्शन करके ब्रिज की मरम्मत का मसौदा तैयार किया था।

विश्वास सांरग ने ब्रिज के ऊपर से जीप चलाई

इस ब्रिज में 360 बैरिंग और 15 एक्सपेंशन ज्वाइंट बदले गए हैं आने वाले कई सालों के लिए पूरी तरह से सफेद के लिए ब्रिज पूरी तरह तैयार है। अधिकारियों को डेडलाइन दिए थे कि ब्रिज पर 25 मई तक ट्रैफिक शुरू करना है। जिसके चलते तय समय पर कार्य पूर्ण होना चाहिए जो कि हुआ । करीब 12 दिन ब्रिज पर ट्रेफिक का ट्रायल चलेगा फिर डामरीकरण किया जाएगा। इस दौरान मंत्री ने ब्रिज के ऊपर से जीप भी चलाई। इस लोकार्पण के दौरान उनके साथ महापौर मालती राय भी उपस्थित रही ।

50 साल पुराना है आरओबी

भारत टॉकीज आरओबी वर्ष 1973 में बना था। इसके जरिए अशोका गार्डन, रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 और 6, करोंद समेत नए-पुराने शहर से बेहतर कनेक्टिविटी होती है और हर रोज 2 लाख से ज्यादा लोग इसके ऊपर से गुजरते हैं। ब्रिज को बने करीब 50 साल बीत चुके हैं। इसे मरम्मत की दरकार थी, क्योंकि कुछ जगह से ब्रिज की हालत ठीक नहीं थी। इसलिए मरम्मत शुरू कराई गई। सिविल वर्क समेत अन्य कार्यों के लिए 2 करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं।

Tags

Next Story