विश्वास सारंग ने कहा- कमलनाथ विधानसभा को बकवास कहते हैं, फिर कांग्रेस द्वारा यह मांग क्यों

विश्वास सारंग ने कहा- कमलनाथ विधानसभा को बकवास कहते हैं, फिर कांग्रेस द्वारा यह मांग क्यों
X
मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा है कि विधानसभा के आगामी मानसून सत्र को लेकर कांग्रेस की बयानबाज़ी अर्थहीन है ,क्योंकि कांग्रेस ने ही पिछला सत्र नहीं चलने दिया था। उनके तत्कालीन नेता कमलनाथ के लिये विधानसभा बकवास है, जो खुद विधानसभा को बकवास कहते हैं वो चर्चा कैसे करेंगे।

भोपाल । मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा है कि विधानसभा के आगामी मानसून सत्र को लेकर कांग्रेस की बयानबाज़ी अर्थहीन है ,क्योंकि कांग्रेस ने ही पिछला सत्र नहीं चलने दिया था। उनके तत्कालीन नेता कमलनाथ के लिये विधानसभा बकवास है, जो खुद विधानसभा को बकवास कहते हैं वो चर्चा कैसे करेंगे

एमपीपीएससी पर नेतागिरी का आरोप

अपने निवास पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए सारंग ने एमपीपीएससी मामले पर कांग्रेस पर नेतागिरी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले मुद्दा उठती तो मान सकते थे। सरकार ने दोषियों पर कार्यवाई की है। निर्वाचन अधिकारियों पर कांग्रेस के आरोप पर मंत्री सारंग ने कहा कि बिना किसी तथ्यों के आरोप लगाना शोभा नहीं देता।

राम भक्त और राम विरोधियों में लड़ाई

चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग ने कांग्रेस द्वारा कमलनाथ को महाराष्ट्र भेजने पर तंज कसा और कहा कि जहाँ पैर पड़े सन्तन के वहाँ हुआ बंटा धार,। दिग्विजय सिंह को भी गोआ की जिम्मेदारी दी गयी थी वहां क्या हुआ सब जानते हैं। अब कमलनाथ को महाराष्ट्र की जिम्मेदारी दी गयी है, वहाँ क्या होगा यह बताने की जरूरत नहीं है। कमलनाथ 10 जनपथ की दहलीज पर नाक रगड़कर प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी बचाने में जूट है। महाराष्ट्र में राम भक्त और राम विरोधियों की है लड़ाई।

भाजपा का कार्यकार्ता अनुशासित

नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा के बागियों पर मंत्री सारंग ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता अनुशासित है, उन्हें बागी कहना ठीक नहीं है। एक अन्य सवाल पर सारंग ने कहा कि महाकाल म.प्र के राजा है, नगरनिगम के चुनाव हो या विधानसभा चुनाव हम महाकाल के आशीर्वाद से ही चुनाव की शुरुआत करते हैं। आज सीएम शिवराज महाकाल के दर्शन कर जीत का आदेश लेकर चुनाव प्रचार करेंगे। चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने

कोरोना की स्थिति

प्रदेश मे कोरोना की स्थिति पर सारंग ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घण्टे में लगभग 7000 से ज़्यादा टेस्ट किऐ गए हैं, जिनमें 49 पॉजिटिव मरीज़ मिले हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना स्थिति नियंत्रण में है। कोविड की स्थिति पर नियंत्रण पर रहे इसके लिए टीकाकरण अभियान जारी है। जहां तक बूस्टर डोज़ की बात है तो बूस्टर डोज़ बाय चॉइस है। सरकार अपनी ओर से जन जागरण अभियान चला रही है। नर्सिंग कॉलेज की मान्यता समाप्त करने करने पर मंत्री सारंग ने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि नर्सिंग सेक्टर में शुद्धता औऱ सुचिता लेकर आयेंगे। गलत कॉलेज में पढ़ने से बच्चों का भविष्य खतरे में है।मध्यप्रदेश में शिक्षा की माफियागिरी नहीं चलेगी।

Tags

Next Story