विवेक तन्खा ने यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के लिए केंद्र से मांगी मदद, ज्योतिरादित्य ने दिया ये जवाब

भोपाल। प्रसिद्ध अधिवक्ता एवं कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा ने युद्ध की आशंका के बीच केंद्र सरकार से मांग की है कि यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की मदद कर उन्हें भारत वापस लाने की व्यवस्था की जाए। तन्खा ने एक ट्वीट के जरिए कहा कि छात्रों को हवाई जहाज के फ्री टिकट दिए जाने चाहिए। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तन्खा को जवाब देने दे नहीं की तन्खा ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर और केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को ट्वीट भी किए हैं। इसके बाद मंत्री सिंधिया ने जवाब देते हुए लिखा- वे इस मामले को जरूर देखेंगे।
यह भी कहा तन्खा ने
सांसद तन्खा ने कहा कि एयरलाइंस के टिकट बहुत महंगे हैं। इसलिए सरकार स्टूडेंट्स को सब्सिडी दे या एक बार फ्री यात्रा की परमिशन दें। एक सांसद और वकील के रूप में मैं और अन्य विशेष मामलों में कमी के लिए सरकार की मदद कर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS